23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मिसिंग प्‍लॉट के विवाद में फंसा पटना-गया मार्ग

पटना-गया वाया डोभी मार्ग और पटना-बक्सर एनएच का मामला पटना : महज एक प्लाॅट के लफड़े में पटना-गया-डोभी चार लेन की सड़क परियोजना अटकी पड़ी है. जून महीने में तीन वर्ष की समय सीमा पूरा होने के बावजूद 127 किमी का मार्ग अब तक अधूरा है. दो गांवों के पकड़ा तथा कोडिहारा का मिसिंग प्लाट […]

पटना-गया वाया डोभी मार्ग और पटना-बक्सर एनएच का मामला
पटना : महज एक प्लाॅट के लफड़े में पटना-गया-डोभी चार लेन की सड़क परियोजना अटकी पड़ी है. जून महीने में तीन वर्ष की समय सीमा पूरा होने के बावजूद 127 किमी का मार्ग अब तक अधूरा है. दो गांवों के पकड़ा तथा कोडिहारा का मिसिंग प्लाट तीन-ए को लेकर समस्या हो रही है. कुछ जगहों पर भूमि के प्रकृति को लेकर भी विवाद है. एक प्लाट की मिसिंग और अधिकारियों के बीच भूमि के रैयती या सरकारी होने पर विवाद है. इसको लेकर जमीन अधिग्रहध का काम अधूरा पड़ा है.
पटना-बक्सर फोनलेन में तीनों जिलों में समस्या
पटना-बक्सर फोन लेन को लेकर भूमि अधिग्रहण की समस्या अभी समाप्त नहीं हुई है. पीएम पैकेज में शामिल इस सड़क के लिए पटना जिले के 30 गांवों में 239.82 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा नहीं हो पाया है. इसके अलावा भोजपुर जिले में 55 गांवों में 239.82 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इसमें अब तक 234 करोड़ में मात्र 177 करोड़ मुआवजा का वितरण किया गया है. बिहिया के रानीपुर मौजा में भूमि की समस्या दूर नहीं हो पायी है. बक्सर में अभी 327.22 करोड़ में 192 करोड़ मुआवजा की वितरण किया गया है. गौरतलब है कि वर्ष 2015 के अक्तूबर में इस मार्ग पर काम शुरू किया गया था और इसे 2020 तक पूरा करना है.
काम की स्थिति : भोजपुर
से बक्सर के बीच तेजी से काम चल रहा, कोइलवर पुल का निर्माण लेकिन पटना जिले में काम नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें