22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने पूछे 20 सवाल, मौसम में ठंडक के बावजूद अनंत को लग रही थी प्यास, था एक ही जवाब, एके 47, हैंडग्रेनेड मेरा नहीं

मोकामा विधायक 48 घंटे के रिमांड पर, हुई सख्त पूछताछ पटना : मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को शुक्रवार को पटना पुलिस ने 48 घंटे के रिमांड पर लिया है. कड़ी सुरक्षा में अनंत को 12.30 बजे बेऊर जेल से गर्दनीबाग में स्थित महिला थाने के भवन में लाया गया. यहां की सुरक्षा सख्त […]

मोकामा विधायक 48 घंटे के रिमांड पर, हुई सख्त पूछताछ
पटना : मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को शुक्रवार को पटना पुलिस ने 48 घंटे के रिमांड पर लिया है. कड़ी सुरक्षा में अनंत को 12.30 बजे बेऊर जेल से गर्दनीबाग में स्थित महिला थाने के भवन में लाया गया.
यहां की सुरक्षा सख्त थी. विधायक से ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा व बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान अनंत सिंह से 20 सवाल पूछे. इन सवालों में मुख्य सवाल उनके पैतृक आवास से बरामद एके 47 राइफल व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी को लेकर था. लेकिन इस सवाल पर अनंत सिंह बराबर एक ही रट लगाते रहे कि यह उनका नहीं है.
एक सवाल यह भी था कि बाकी के हथियार कहां है? इस पर भी विधायक ने इनकार कर दिया. पंडारक के ठेकेदार भोला सिंह व मुकेश सिंह की हत्या को लेकर रची साजिश के वायरल ऑडियो के संबंध में भी पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान विधायक से यह पूछा गया कि वे किससे बात कर रहे थे?
हालांकि यह बात पहले ही स्पष्ट हो चुकी है कि अनंत की जहानाबाद के विकास सिंह से बात हो रही थी. लेकिन अनंत के बयान में यह बात पहले नहीं आयी थी. इसकी पुष्टि के लिए अनंत से उक्त सवाल पुलिस ने किया. इसके साथ ही ऑडियो में हुए हथियार के जिक्र के संबंध में भी जानकारी ली गयी. उक्त वायरल ऑडियो में अनंत सिंह के आवाज होने की पुष्टि एफएसएल कर चुकी है. गौरतलब है कि विधायक और उनकी पत्नी नीलम देवी अपने प्रतिद्वंदी विवेका पहलवान पर आरोपी लगाते थे.
वायरल ऑडियो को लेकर भी पूछे कई सवाल
मौसम में ठंडक के बावजूद लग रही थी अनंत को प्यास
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में ठंडक रहने के बावजूद भी विधायक अनंत सिंह को पूछताछ के दौरान लगातार प्यास लग रही थी. इस पर पुलिस द्वारा पानी उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही चाय भी दिया गया. हालांकि शाम को पुलिस ने नाश्ता भी उपलब्ध कराया. लेकिन विधायक ने खाने से मना कर दिया.
अधिवक्ता से मिलने की नहीं थी इजाजत
पटना पुलिस ने पिछली बार जब विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लिया था, तो उस समय कोर्ट द्वारा एक अधिवक्ता से मिलने की इजाजत दी गयी थी. लेकिन इस बार के आर्डर में कोर्ट ने अधिवक्ता से मिलने की इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने पंडारक थाने में दर्ज केस संख्या 75/19 में पांच दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 48 घंटे की ही रिमांड दी थी.
कुछ ऐसे सवाल भी पुलिस ने विधायक से पूछे
जब भोला सिंह आपके गिरोह में थे, तो आखिर दुश्मनी क्यों हो गयी?
चर्चा है कि आपका हथियार लेकर भोला सिंह भाग गया था. इससे दुश्मनी हुई.
भोला सिंह व मुकेश सिंह की हत्या की साजिश कबसे कर रहे थे?
शूटरों के पास से जो हथियार बरामद हुए थे, वे किसके हैं?
गिरफ्तार शूटरों को कैसे जानते हैं?
जहानाबाद के विकास सिंह से क्या संबंध रहा है?
जिस समय विकास से बात हो रही थी, उस समय आप कहां थे?
एके 47 व हैंड ग्रेनेड किससे लिया था?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें