36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू बुखार से जान जाने का सिलसिला शुरू, पटना में डेंगू से हुई पहली मौत

पटना : पटना जिले में डेंगू बुखार से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. पहला मामला बिक्रम प्रखंड के मरियामा से सामने आया है. मरियामा की रहनेवाली 16 वर्षीय ज्योति की पीएमसीएच में डेंगू के कारण मौत हो गयी. डेंगू वार्ड में डॉ कौशल किशोर की यूनिट में इलाजरत ज्योति जब पीएमसीएच के डेंगू […]

पटना : पटना जिले में डेंगू बुखार से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. पहला मामला बिक्रम प्रखंड के मरियामा से सामने आया है. मरियामा की रहनेवाली 16 वर्षीय ज्योति की पीएमसीएच में डेंगू के कारण मौत हो गयी. डेंगू वार्ड में डॉ कौशल किशोर की यूनिट में इलाजरत ज्योति जब पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती हुई थी तो उसका प्लेटलेट्स काफी घटा हुआ था. इसके साथ ही वह अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी.

उसको प्लेटलेट्स चढ़ाया गया, जरूरी दवाइयां दी गयी लेकिन जब वह इलाज के लिए आयी तो प्लेटलेट्स का लेवल इतना डाउन हो गया था कि वह वहां से रिकवर नहीं हो सकी. अंतत: उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने डेंगू बुखार होने पर तुरंत इलाज कराने की सलाह दी है.
तीन दिन तक बुखार हो तो तुरंत कराएं इलाज : पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि डेंगू बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ी है, इस कारण जागरूक रहने की आवश्यकता है. आपको तीन दिनों से बुखार हो तो सबसे पहले डॉक्टर से मिलें. उनकी सलाह पर जांच कराएं.
यदि प्लेटलेट्स घटा हुआ हो तो उसे चढ़ाने की आवश्यकता पड़ सकती है. बुखार होने पर पैरासेटामोल 650 एमजी के साथ ही तरल पदार्थ, मसलन ओआरएस, डाब-नारियल का पानी लेते रहनी चाहिए. 1.5 लाख से लेकर 3.5 लाख तक प्लेटलेट्स नॉर्मल होता है. इसे चढ़ाने की आवश्यक्ता तभी पड़ती है जब यह बीस हजार के लेवल तक आ जाये.
बरतें सावधानी
आप अपने घर के आसपास पानी नहीं जमा होने दें. यदि घर में साफ पानी जमा हो जाता है तो फिर उस पर किरासन तेल डाल दें. दिन भर पूरी बाजू के कपड़े पहनें, डेंगू के मच्छर अक्सर दिन में काटते हैं. बुखार होने पर डॉक्टर की निगरानी में फुल बेड रेस्ट में रहिए. बुखार सौ डिग्री तक पहुंचे तो चार्ट बना लें. चार-चार घंटे पर बुखार की नाप लेते रहें. गरिष्ठ भोजन न करें, तरल पदार्थ ज्यादा लें. बीपी की नाप भी लगातार लेते रहें. आप पपीते का एक्सट्रैक्ट भी ले सकते हैं.
डेंगू का एक मरीज भर्ती, दो को मिली छुट्टी
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगूपीड़ित तीन भर्ती मरीजों में दो को गुरुवार के दिन छुट्टी दी गयी, जबकि एक महिला मरीज है, जिनका उपचार चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि विभाग में भर्ती मरीजों को दवा व जांच की सुविधा मुहैया करायी गयी है.
डेंगू के मरीजों के लिए दस बेड आरक्षित हैं. इनमें पांच बेड महिला व पांच पुरुष के लिए हैं. दूसरी ओर नालंदा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू के 25 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें 15 में डेंगू होने की पुष्टि हुई. 12 रिपोर्ट निगेटिव मिली.विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अब तक डेंगू के 384 मरीजों की जांच हुई है.
इनमें 63 में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि 255 मरीज में की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि अजीमाबाद व सिटी अंचल के बीस वार्डों में नियमित तौर पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके लिए हर वार्ड में एक कर्मी को लगाया गया है.
  • बिक्रम की ज्योति की डेंगू बुखार से गयी जान
  • एनएमसीएच में डेंगू के 384 मरीजों की जांच हुई है. इनमें से 63 में डेंगू की पुष्टि हुई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें