11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए आज होगा मतदान

पटना : पटना हाइकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को कराया जा रहा है. इसके लिए गुरुवार को उम्मीदवारों ने धुआंधार प्रचार किया. अध्यक्ष के एक पद के लिए दो उम्मीदवार अजय कुमार ठाकुर और निवर्तमान महासचिव अरुण कुमार पांडेय पहली बार आमने-सामने हैं. एकमात्र महिला उम्मीदवार नीलिमा सिन्हा फिर मैदान में हैं. उपाध्यक्ष के […]

पटना : पटना हाइकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को कराया जा रहा है. इसके लिए गुरुवार को उम्मीदवारों ने धुआंधार प्रचार किया. अध्यक्ष के एक पद के लिए दो उम्मीदवार अजय कुमार ठाकुर और निवर्तमान महासचिव अरुण कुमार पांडेय पहली बार आमने-सामने हैं. एकमात्र महिला उम्मीदवार नीलिमा सिन्हा फिर मैदान में हैं.

उपाध्यक्ष के तीन पद हैं. इस पद पर आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. निवर्तमान उपाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल के साथ ही शशिभूषण कुमार मंगलम, अच्छयबर सिंह, सत्येन्द्र कुमार झा, सीमा सिंह के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. सबसे दिलचस्प टक्कर महासचिव के एक पद को लेकर होने जा रही है.
इस पद के लिए राजीव कुमार सिंह पहली बार चुनाव मैदान में हैं. पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले दिलीप कुमार टंडन इस बार भी मैदान में डटे हैं. तीसरे उम्मीदवार दीपक कुमार सिंह और चौथे उम्मीदवार विजय कुमार भी पूरे दमखम के साथ डटे हुए हैं.
इन पदों के लिए इतने उम्मीदवार
संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए एक दर्जन उम्मीदवार आमने-सामने हैं. कुमार चंद्रशेखर, नित्यानंद मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, राधा मोहन पाठक, कुमार रंजीत रंजन सहित 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सहायक सचिव के तीन पदों पर चार उम्मीदवार मैदान में हैं.
कृत्या नंद झा, राधा रमण, पंकज कुमार तथा धनंजय कुमार तिवारी के बीच मुकाबला है.कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए भी चार उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. डॉ इंदीवर कुमारी पहले भी इस पद पर रह चुकी हैं. उनकी टक्कर में प्रमोद राजपति, कुंदन कुमार सिन्हा और विजय शंकर उपाध्याय मैदान में हैं.
इसी प्रकार कार्यकारिणी के सात सदस्यों के लिए त्रिपुरारी शरण, प्रिय रंजन सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, कुमार गौरव सिंह समेत 17 उम्मीदवार
चुनाव लड़ रहे हैं. सीनियर एक्जिक्यूटिव मेंबर के लिए वरीय अधिवक्ता विनय कीर्ति सिंह, आनंद कुमार सिंह,
प्रवीण कुमार सिन्हा, धनेंद्र चौबे और रामानंद पोद्दार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें