पटना : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य में जल्द ही 16 हजार डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति होगी. इसके लिए पब्लिक हेल्थ मैनेजर का कैडर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसकी स्वीकृति प्रशासी पदवर्ग समिति से ली जायेगी. इसके बाद कैबिनेट से इसकी मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.
Advertisement
16 हजार डॉक्टर और पारा मेडिकल की होगी नियुक्ति
पटना : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य में जल्द ही 16 हजार डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति होगी. इसके लिए पब्लिक हेल्थ मैनेजर का कैडर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसकी स्वीकृति प्रशासी पदवर्ग समिति से ली जायेगी. इसके बाद कैबिनेट से इसकी मंजूरी के […]
उन्होंने बताया कि नये कैडर के निर्माण से अस्पताल प्रबंधन क्षेत्र में लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.अस्पतालों प्रबंधन का काम इस कैडर के लोग करेंगे. प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य में 9130 ए-ग्रेड नर्सों की नियुक्ति की फाइल बिहार तकनीकी आयोग को भेज दी गयी है. साथ ही 2424 विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली जल्द ही हो जायेगी.
इसके अलावा राज्य में चार हजार सामान्य चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 900 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति जल्द ही हो जायेगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन योजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन-शिलान्यास किया जा रहा है, उसमें 400 करोड़ की लागत से 94 योजनाएं और 630 करोड़ की लागत से 88 योजनाएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement