बक्सर/फुलवारीशरीफ : सरकारी विद्यालयों के बच्चों का निवाला गटकने वाले एक अधिकारी पर कार्रवाई की गयी है़ करीब सात करोड़ का चावल गबन करने में शिक्षा विभाग के रिटायर्ड डीपीओ को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार डीपीओ पटना के जानीपुर बाजार के रहनेवाले सुरेश प्रसाद मंडल हैं.
Advertisement
करोड़ों के चावल गबन में रिटायर्ड डीपीओ गिरफ्तार
बक्सर/फुलवारीशरीफ : सरकारी विद्यालयों के बच्चों का निवाला गटकने वाले एक अधिकारी पर कार्रवाई की गयी है़ करीब सात करोड़ का चावल गबन करने में शिक्षा विभाग के रिटायर्ड डीपीओ को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार डीपीओ पटना के जानीपुर बाजार के रहनेवाले सुरेश प्रसाद मंडल […]
बताया जाता है कि वह बक्सर में शिक्षा विभाग में 2015 से 2017 तक मिड डे मील में डीपीओ के पद पर तैनात थे. पद पर रहते हुए मंडल को साॅफ्टवेयर के माध्यम से चावल बांटने का आदेश दिया गया था.
उन्होंने सरकार का आदेश नहीं माना और विद्यालयों में चावल भेज दिया. 2015 के सितंबर में बक्सर में सरकार की तरफ से 827.50 क्विंटल चावल देना था, लेकिन उन्होंने 951.50 क्विंटल चावल दिया, जिसमें लगभग 124 क्विंटल चावल अधिक दे दिया.
वहीं जनवरी 2016 में बक्सर को 348.50 के बदले 72.50 क्विंटल चावल दे दिया. साथ ही डुमरांव अनुमंडल को 486.50 के बदले 495.50 क्विंटल चावल दिया. इसी तरह मार्च, 2016 में चौसा प्रखंड को 439 क्विंटल के बदले 444.50 क्विंटल चावल दिया. इसी बीच आरटीआइ कार्यकर्ता अरविंद कुमार सिंह ने डीएम से इसकी शिकायत की़
डीएम ने िदया था जांच का आदेश
डीएम ने इस मामले की जांच का आदेश दिया. वहीं, आरटीआइ कार्यकर्ता ने प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार लोक शिकायत निवारण में परिवाद भी दायर किया था़ इसके बाद डीएम को जांच का आदेश दिया गया था़
जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद डीपीएम को सस्पेंड कर दिया. इसी बीच डीपीओ रिटायर हो गये. इसके बाद डीएम ने तत्कालीन डीपीओ बृजबिहारी सिंह को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.
डीएम का आदेश मिलते ही डीपीओ श्री सिंह ने 29 जून, 2018 को नगर थाने में पूर्व डीपीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस गुरुवार की सुबह पटना पुलिस के सहयोग से डीपीओ को जानीपुर बाजार स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस उन्हें बक्सर लेकर आयी है़ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि चावल गबन के मामले में डीपीओ को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement