Advertisement
पटना : 27 व 28 को कुम्हरार के अनसुलझे विषय पर जुटेंगे सौ पुराविद
पटना : राज्य की प्राचीन और पुरातात्विक रूप से महान कुम्हरार पार्क के अनसुलझे विषयों पर चर्चा करने देश भर से सौ पुराविद 27 और 28 सितंबर को बिहार म्यूजियम में जुटेंगे. अाजातशत्रु, चंद्रगुप्त और सम्राट अशोक से जुड़े इस ऐतिहासिक जगह को लेकर दो दिनों का सेमिनार होगा. पहले दिन आये पुराविद दिन भर […]
पटना : राज्य की प्राचीन और पुरातात्विक रूप से महान कुम्हरार पार्क के अनसुलझे विषयों पर चर्चा करने देश भर से सौ पुराविद 27 और 28 सितंबर को बिहार म्यूजियम में जुटेंगे. अाजातशत्रु, चंद्रगुप्त और सम्राट अशोक से जुड़े इस ऐतिहासिक जगह को लेकर दो दिनों का सेमिनार होगा. पहले दिन आये पुराविद दिन भर कुम्हरार का भ्रमण करेंगे.
वहीं, दूसरी आेर 28 को कुम्हरार के पुरातात्विक गौरव को और आगे लोगों के बीच में लाया जा सके, इसपर विचार विमर्श होगा. पुराविदो में आइआइटी कानपुर और भारतीय पुरातत्व निदेशालय से भी लोग शामिल होंगे. कुम्हरार से जुड़ी नयी बातों को कम संसाधन में कैसे जोड़ पायें, इसको लेकर पुराविद विचार रखेंगे.
कुम्हरार में हर दिन हजारों पर्यटक घूमने आते है. जहां इस रहस्यमयी अतिप्राचिन इमारतों का अवशेष देखने आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं. कुम्हरार को उत्खनन के बाद इन क्षेत्रों को पार्क में तब्दील कर चारों ओर एक दीवार से घेर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement