25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : एक दर्जन वाहन लुटेरे धराये, सात बाइकें जब्त

फतुहा : पुलिस ने एक दर्जन वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, चोरी की एक बोलेरो समेत सात बाइकें बरामद की गयी हैं. इसकी जानकारी बुधवार को पटना के ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने फतुहा थाने में संवाददाता सम्मेलन में दी. बताया कि फतुहा पुलिस को […]

फतुहा : पुलिस ने एक दर्जन वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, चोरी की एक बोलेरो समेत सात बाइकें बरामद की गयी हैं. इसकी जानकारी बुधवार को पटना के ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने फतुहा थाने में संवाददाता सम्मेलन में दी.
बताया कि फतुहा पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के सोनारु स्थित बगीचा के पास अपराध की साजिश बनाने के लिए कुछ अपराधी जमा हुए हैं. फतुहा के एएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें एक टीम गठित उक्त स्थान पर छापेमारी कर तीन अपराधियों राहुल कुमार, रौशन कुमार और अमित कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से बीती रात पकड़ा. उनके पास से चोरी की एक बोलेरो एवं दो बाइकें बरामद की गयीं.
इन तीनों की निशानदेही पर बख्तियारपुुर, दीदारगंज, एवं नालंदा जिला केे चंडी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी व लूट की पांच बाइकें बरामद की गयीं. वहीं बाइक खरीदने वाले तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. इन पर फतुहा थाने में कांड संख्या -676/19 दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल, रौशन, अमित, ऋतिक, रोशन राज वर्मा व गजेंद्र कुमार फतुहा, शाहजहांपुर, दनियावां, बख्तियारपुर रेेेल थाना, खुसरूपुर और बख्तियारपुर थाने में लूट व चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है. अपराधी फतुुहा और आसपास केे क्षेत्रों से बाइक मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चोरी करते थे.
ये अपराधी पकड़े गये
राहुल कुुमार ,मोसीमपुर ( खुसरूपुर), रोशन कुमार, ज्ञानचक (दीदारंगज, पटना सिटी), अमित कुमार, नया टोला, हकीकतपुर बेलथान (बख्तियारपुर), ऋतिक कुमार, हिलसा (नालंदा), रोशन राज वर्मा, हिलसा (नालंदा), गजेंद्र कुमार, मुसल्लहपुर, कदमकुआं (पटना), चंदन कुमार गोविंदपुर फतुहा (पटना), पिंटू कुमार दीदारगंज (पटना सिटी), रंधीर सिंह दीदारगंज (पटना सिटी) मो नसीब, नया टोला माधोपुर, बख्तियारपुर, रंजन कुमार माधोपुर (बख्तियारपुर) व घनश्याम कुमार, सागर पर कलयाण बिगहा (नालंदा).
खुलेंगे पांच नये फार्मेसी कॉलेज, 966 पदों पर होगी बहाली आयोजन में फार्मास्टिों ने रखी मांग
संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फार्मासिस्टों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि प्रदेश में अस्पतालों की संख्या लगभग बारह हजार है, लेकिन स्थायी कार्यरत फर्मासिस्टों की संख्या लगभग 850 है.
फर्मासिस्टों ने बिहार फार्मेसी काउंसिल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने, फर्जी फर्मासिस्टों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने व नये सिरे से राज्य में फर्मासिस्टों के पदों का सृजन करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में तीन संवैधानिक पद हैं, जिनमें पहला डॉक्टर और दूसरा फार्मासिस्ट एवं तीसरा नर्स है.
आयोजन में अरविंद कुमार, चंद्रशेखर, कुमार अजय, अभिषेक सुमन, विनोद कुमार, मिथिलेश, ,राजनाथ, रजत राज, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार, आरती कुमारी, छत्तीस कुमार, नीरज, जितेंद्र कुमार, धीरज,गौरव, कमलेश, उत्कर्ष आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें