Advertisement
वाहन चेकिंग : लाड़लों के चलते कई अभिभावकों का कटा चालान, कई छात्राएं बिना हेलमेट पकड़ी गयीं, लगायीं छोड़ने की गुहार
पेंडिंग पर 25 हजार, तत्काल पर एक हजार जुर्माना पटना : पेंडिंग कटवाओगी तो 25 हजार का चालान कटेगा, एक हजार दो आैर बाइक ले जाओ. बिहार म्यूजियम के सामने बुधवार को जांच कर रहे पुलिसकर्मी बाइक और स्कूटी सवार युवतियों को यही कहते दिखे. स्कूल काॅलेज के छूटने का समय होने के कारण दोपहर […]
पेंडिंग पर 25 हजार, तत्काल पर एक हजार जुर्माना
पटना : पेंडिंग कटवाओगी तो 25 हजार का चालान कटेगा, एक हजार दो आैर बाइक ले जाओ. बिहार म्यूजियम के सामने बुधवार को जांच कर रहे पुलिसकर्मी बाइक और स्कूटी सवार युवतियों को यही कहते दिखे. स्कूल काॅलेज के छूटने का समय होने के कारण दोपहर में बड़ी संख्या में युवतियां बिना हेलमेट के दिखी. खासकर पीछे की सीट पर बैठी लड़कियों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था.
परीक्षा का समय होने के कारण कई युवतियां बाइक पर भी अपने पिता, भाई या अन्य परिजनों के साथ बिना हेलमेट लगाये दिखी. ऐसी लड़कियों को स्कूटी या बाइक समेत रोक लिया गया. उसके बाद शुरू हुआ पैसा नहीं होने और जुर्माना छोड़ देने के आग्रह का दौर. हर पकड़ी जाने वाला युवती खुद को जरूरतमंद बताती और पैसा नहीं होने की बात कह कर पुलिसकर्मियों से बिना फाइन छोड़ देने की बात कहती.
दारोगा ने 100 रुपये देकर चालान कटवाया : ट्रिपल लोड में जेडी वीमेंस की दो छात्राएं एक युवक के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें किनारे किया और ओवरलोडिंग और बिना डीएल गाड़ी चलाने के जुर्म में 25 हजार रुपये जुर्माना देने को कहा.
बाद में जब युवतियों ने बताया कि वे जेडी वीमेंस कॉलेज की बीएससी पार्ट थ्री की छात्राएं हैं और गणित की परीक्षा देने जा रही हैं तो महज हजार रुपये जुर्माना देने पर छोड़ने की बात कही. लेकिन उनके पास कुल 900 रुपये ही थे. वहां मौजूद ट्रैफिक दारोगा ने अपनी तरफ से 100 रुपये मिला कर चालान कटवाया.
दोस्त का फाइन चुकाने आये थे पर वाहन कर लिया जब्त : सुभाष चंद्रा पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले मित्र के द्वारा बुलाये जाने पर उनको पैसा देने के लिए बिहार म्यूजियम के पास जांच स्थल पर आये थे. दोस्त की गाड़ी पकड़ी गयी थी. पैसे कम थे. दोस्त की गाड़ी तो छूट गयी लेकिन जब सुभाष गाड़ी निकालकर जाने लगे, तो पुलिसकर्मी ने बाइक ले जाने नहीं दिया और जब्त कर लिया. प्रभात खबर की टीम ने जब ध्यान दिलाया तो गाड़ी को छोड़ा गया.
847 वाहनों से वसूला गया 9.5 लाख जुर्माना
पटना : 847 वाहनों से जुर्माना के रूप में बुधवार को 9.5 लाख रुपये वसूला गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चार स्थलों कारगिल चौक, डाकबंगला चौराहा, बिहार म्यूजियम और सगुना मोड़ पर मेगा जांच अभियान चलाया गया. इसके साथ शहर के कई अन्य प्रमुख चौराहों पर भी सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें बोरिंग रोड चौराहा, हड़ताली मोड़, वोल्टास मोड़, जंक्शन गोलंबर आदि शामिल थे.
बाइक चालक का 13 हजार रुपये का चालान काटा गया
इस दौरान एक बाइक चालक से अधिकतम 13 हजार रुपये वसूला गया जिसमें 10 हजार रुपये प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने, एक हजार हेलमेट नहीं लगाने और दो हजार रूपये ट्रैफिक अधिकारियों के आदेश की अवज्ञा के नाम पर लिये गये. तीन अन्य वाहनों पर छह-छह हजार जबकि 10 वाहनों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
नये यातायात कानून पर हाइकोर्ट 27 को करेगा सुनवाई
पटना : पटना हाइकोर्ट केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट को चुनौती देने वाली लोकहित याचिका पर 27 सितंबर को विस्तृत सुनवाई करेगी. न्यायाधीश शिवाजी पांडे और न्यायाधीश पार्थ सार्थी की खंडपीठ ने भाजपा नेता अर्जित शास्वत द्वारा दायर लोकहित याचिका पर बुधवार को आंशिक सुनवाई की. कोर्ट को कहा गया कि अदालती कार्यवाही में भाग लेने के लिए आ रहे वकीलों को कागजातों की जांच के नाम पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नहीं रोका जाये.
अगर ट्रैफिक पुलिस उनके कागजातों को देखना चाहती है, तो संबंधित अधिवक्ता से उनके वाहन के कागजात को दिखाने का अनुरोध करेगी. बाद में संबंधित अधिवक्ता अपने कागजातों को अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले में 27 सितंबर को विस्तार से सुनवाई करने का निर्देश दिया.
लाड़लों के चलते कई अभिभावकों का चालान
पटना : मेगा चेकिंग अभियान के चलते अधिकांश लोगाें ने गाड़ी के सारे पेपर तो बनवा लिये हैं, लेकिन ड्राइविंग के समय ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में फंस जा रहे हैं. कोई जेब्रा लाइन क्रॉस कर दे रहा है तो कोई हेलमेट रखने के बावजूद लगा नहीं रहा. कारगिल चौक पर बुधवार को करीब दो दर्जन मामले इस तरह के आये. कई अभिभावकों को शर्मिंदा होना पड़ा और उन्हें जेब भी ढ़ीली
करनी पड़ी. चेकिंग के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सख्ती से चालान काटने की बात कही और निकल गये.
थोड़ी देर में एसपी ट्रैफिक भी पहुंचे. वह अभी निर्देश दे ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार दो लोग बिना हेलमेट के निकल गये. इस पर एसपी ने सिपाही को डांटा और अपने कार्यालय में पेश होने के लिए कहा. संभावना है कि सिपाही के निलंबन की कार्रवाई होगी.
चालान पर लाड़लों को फटकारते दिखे अभिभावक
बाइक पर पीछे बैठे लाड़लों के चलते कई लोगों को 1000 रुपये का चालान कटवाना पड़ा. कुछ के पास नगद पैसे नहीं थे. उनकी गाड़ी थाने चली गयी. जिन लोगों ने 1000 हजार रुपये जुर्माना भरा वह आगबबूला हो गये. पहले सिफारिश की, जब बात नहीं बनी तो लाडलों पर बरस पड़े.
मैं टीटी हूं, छोड़ दीजिए, हम पुलिसवालों को छोड़ देते हैं : कारगिल चौक पर एक टीटी हेलमेट लगाये थे, लेकिन पीछे बेटे के हाथ में हेलमेट था. उन्हाेंने कहा साहब छोड़ दीजिए, हम भी ट्रेन में पुलिस वालों को छोड़ देते हैं. लेकिन चालान काटा गया.
सिपाही का भी कटा चालान : कारगिल चौक पर सिपाही का भी चालान काटा गया. एक बाइक पर दो सिपाही जा रहे थे. एक के पास हेलमेट था, पीछे वाले के पास हेलमेट नहीं था. इस पर उसे रोका गया. उसने काफी सिफारिश की लेकिन नहीं छोड़ा गया.
बिना नंबर प्लेट के दिखा क्रेन वाहन
पटना : बिहार म्यूजियम के पास जांच के दौरान जब्त किये गये वाहनों को क्रेन से उठा कर जिस ट्रक पर लादा जा रहा था, वो बिना नंबर प्लेट के थी. गाड़ी के आगे और पीछे दोनों जगहों पर नंबर लिखने वाले स्थान पर उजला पेंट लगा था.
जांच स्थल पर मौजूद सार्जेंट मेजर प्रेम शंकर सिंह से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने नंबर जल्द लिखवाने की बात कही. मौके पर मौजूद जिन लोगों का ध्यान इस आेर गया, उन्होंने क्रेन एजेंसी की मनमानी और संबंधित विभागों की लापरवाही पर सवाल खड़े किये. ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने क्रेन वाहन पर नंबर प्लेट नहीं होने के बारे में कहा कि जांच कार्य में लगे सभी क्रेन वाहनों के कागजात पूरी तरह दुरुस्त हैं. नंबर प्लेट इन पर क्यों नहीं पड़ा, इसके बारे में वे जानकारी लेंगे.
लगी रही लंबी कतार, 1557 लोगों ने बनवायी लर्निंग
पटना : जिला प्रशासन द्वारा 23 सितंबर से दोबारा सख्त वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने का असर बुधवार को भी डीटीओ कार्यालय में दिखा और पूरे दिन वहां भीड़ लगी रही. लर्निंग बनवाने वालों की संख्या बढ़ कर 1557 तक पहुंच गयी, जो सामान्य से लगभग 15 गुना अधिक है. लोगों की सुविधा के लिए काउंटरों को बढ़ा कर चार से छह कर दिया गया है. महिला काउंटर भी अलग कर दिया गया है.
इसके बावजूद आवेदकों की संख्या इतनी अधिक थी कि पूरे दिन लंबी कतार लगी रही. चौथे मंजिल पर स्थित काउंटर हाॅल में जहां पहले से बने चार काउंटर हैं, लोगोंं की अधिक भीड़ होने व पंखे या कूलर की व्यवस्था नहीं होने से भीषण गर्मी में खड़ा होना मुश्किल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement