Advertisement
पटना : फिरोजपुर से पटना व दरभंगा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
पटना : सुल्तानपुर लोधी में प्रकाश पर्व के आयोजन के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. इस संभावना को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने फिरोजपुर से पटना और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि लोधी में प्रकाश पर्व […]
पटना : सुल्तानपुर लोधी में प्रकाश पर्व के आयोजन के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. इस संभावना को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने फिरोजपुर से पटना और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
पूर्व मध्य रेल सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि लोधी में प्रकाश पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो. इसको लेकर दो स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.
04652/04651 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर स्पेशल : ट्रेन संख्या 04652 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 5, 9 व 14 नवंबर को फिरोजपुर से दिन के 12:40 बजे खुलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 04651 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 6, 10 व 16 नवंबर को पटना से रात 10:45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अप व डाउन में लोहियां खास, सुल्तानपुर लोधी, जलंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.
04650/04649 फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल: ट्रेन संख्या 04650 फिरोजपुर-दरभंगा स्पेशल 6 व 13 नवंबर को फिरोजपुर से दिन के 12:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04649 दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल आठ व 15 नवंबर को दरभंगा से अहले सुबह 4:30 बजे खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement