19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी जारी, दो लाख की आबादी पर बाढ़ का खतरा

दानापुर : खतरे के निशान को पार कर चुकी गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. इससे दियारे के लोग सहमे हुए हैं. गंगा के जल स्तर में दिन भर में नौ सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है. शनिवार की शाम छह बजे तक गंगा खतरे के निशान से चार इंच ऊपर बह […]

दानापुर : खतरे के निशान को पार कर चुकी गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. इससे दियारे के लोग सहमे हुए हैं. गंगा के जल स्तर में दिन भर में नौ सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है. शनिवार की शाम छह बजे तक गंगा खतरे के निशान से चार इंच ऊपर बह रही थी. लगातार बढ़ रहे गंगा के जल स्तर के कारण दियारे के तटवर्ती व निचले इलाकों में गंगा का पानी तेजी घुस रहा है. दियारे की सात पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.

एक हजार एकड़ में लगी फसल डूबी
बाढ़ के पानी से दियारे में एक हजार एकड़ में लगी फसल डूब गयी है. कई गांवों के लोग पलायन की तैयारी में हैं. यदि जल स्तर बढ़ने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो 24 घंटे के अंदर पूरा दियारा जलमग्न हो जायेगा. दियारे के गंगहारा, हेतनपुर, पुरानी पानापुर, मानस, कासीमचक व अकिलपुर पंचायत के दर्जनों गांवों के करीब दो लाख आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
सात पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा
दियारे की सात पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. दियारे में एक-गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने से यातायात बंद हो गया है.
दियारे को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग
पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री, डीएम व एसडीओ से दियारे में सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन करने की मांग की है और दियारे को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की है. इधर सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से कोई आदेश नहीं आया है.
उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन सजग हैं. बाढ़ को देखते हुए डीएम व आपदा प्रबंधन से एसडीआरएफ टीम को दियारे में बाढ़ प्रभावित में तैनात करने मांग की गयी है. निचले व तटवर्ती इलाकों के लोगों को एलर्ट कर दिया गया है और ऊंचे स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है.
पानी और बढ़ने की बनी है संभावना
बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार दानापुर में गंगा खतरे के निशान से चार इंच ऊपर बह रही है. शनिवार को शाम में देवना नाला पर गंगा का जलस्तर 168.30 फुट रिकॉर्ड किया गया. कार्यपालक अभियंता विजय कुमार प्रिंस ने बताया कि गंगा का जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
उन्होंने बताया कि इलाहाबाद, बनारस व बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि हो रहा है और इंद्रपुरी में सोन नदी में भी वृद्धि हो रही है. इससे गंगा के जलस्तर और वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है.
शहरी व सेना क्षेत्र के स्लुईस गेट व फाटक को बालू भरा बोरा से किया गया बंद
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहरी व सेना क्षेत्र के सभी स्लुईस गेट व फाटक को बालू भरा बोरा से बंद कर दिया गया है. दियारा क्षेत्र के माधोपुर के राजगीर राय, हरशामचक के अनिल राय, पानापुर के जयपाल राय, दुधिया के वकील राय, केद्रलपुरा के सूरत महतो, बंगलापर के नंद कुमार राय, विशुनपुर के सुखनंद राय समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए पलायन करने की तैयारी में जुट गये हैं. संपर्क मार्ग पर तीन-चार फुट बाढ़ का पानी बह रहा है. इससे आवागमन प्रभावित हो गया है.
मनेर : घटने लगा पानी
मनेर. दो दिनों से मनेर के गंगा नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है. हल्दी छपरा स्थित गंगा नदी के लेवल खतरे के निशान से नीचे बह रही है. इससे दियारा के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं मार्ग पर आये बाढ़ के पानी कई जगहों के सड़क से नीचे आने लगे हैं. जिसे पश्चिमी दियारा का आवागमन मनेर शहर से जुड़ गया है.
छिहत्तर, हल्दी छपरा, हुलासी टोला, इस्लाम गंज, दुधाला, धजवा टोला, नया टोला, हाथी टोला, मुंजी टोला, बदल टोला सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी कम होने लगा है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट भी गंगा का जल स्तर कम और खतरे से नीचे बहने की बात बतायी है.
पंडारक : गंगा में आये उफान से लोग भयभीत
पंडारक. गंगा के जल में आये उफान से पूर्वी व पश्चिमी बिंद टोली, दरगाही टोला के लोग भयभीत हैं. गंगा का पानी नदी के किनारे बसी आबादी में घुसने के लिए दस्तक दे रहा है. वहीं कई घरों को पानी अपने चपेट में ले लिया है. जबकि अंचलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.
अथमलगोला : पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री
अथमलगोला. प्रखंड की रामनगर दियारा पंचायत के सभी वार्डों में इन दिनों गंगा नदी का कहर जारी है. ग्रामीणों के घर में पानी घुस जाने के चलते लोगों ने ऊंची जगह पर अपना ठिकाना बना लिया है. ग्रामीण सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे बच्चे और मवेशी को लेकर पॉलीथिन के नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं.
बाढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह शनिवार को पंचायत का जायजा लेने पहुंची इस दौरान नमिता नीरज सिंह ने ग्राम वासियों के बीच पॉलीथिन सीट का वितरण किया और राहत सामग्री बांटी. इस दौरान राजद नेता अरुण सिंह संजीव कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. नमिता नीरज ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए यथाशीघ्र ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री वितरण किए जाने को लेकर आंदोलन करने की बात कही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel