Advertisement
पटना : 17 मई को होगा जेइइ एडवांस अमेरिका में भी होगा एक सेंटर
पटना : देश के सभी 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेइइ एडवांस 17 मई 2020 को आयोजित होगा. जेइइ एडवांस की परीक्षा हर साल आइआइटी रुड़की आयोजित करता था, लेकिन साल 2020 में यह परीक्षा को आइआइटी दिल्ली आयोजित करेगा. आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने पहली बार जेइइ एडवांस […]
पटना : देश के सभी 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेइइ एडवांस 17 मई 2020 को आयोजित होगा. जेइइ एडवांस की परीक्षा हर साल आइआइटी रुड़की आयोजित करता था, लेकिन साल 2020 में यह परीक्षा को आइआइटी दिल्ली आयोजित करेगा. आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने पहली बार जेइइ एडवांस की परीक्षा अमेरिका में कराने का फैसला लिया है.
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भी एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया जायेगा. जेइइ परीक्षा अब दुनिया भर के पांच देशों में आयोजित की जायेगी. इस सूची में अमेरिका भी अब शामिल हो गया है. यूएस में काफी संख्या में आइआइटी के पूर्व छात्र मौजूद हैं. इसका फायदा आइआइटी को मिला है. आइआइटी के बारे में अमेरिका में काफी जागरूकता है.
इसलिए वहां परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला किया गया है. साल 2019 में भारत के अलावा जेइइ एडवांस के सेंटर दुबई (यूएइ), ढाका (बांग्लादेश), अदीस अबाबा (इथियोपिया), काठमांडू (नेपाल), सिंगापुर और कोलंबो (श्रीलंका) में भी स्थापित किये गया था. अदीस अबाबा और कोलंबो (श्रीलंका) में कैंडिडेट्स शामिल नहीं हुए थे, जिसके कारण इन दोनों शहरों के सेंटर्स को इस बार बंद करने का फैसला किया गया है.
जेइइ मेन का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है, जबकि देश के सभी जेइइ एडवांस की परीक्षा कोई एक आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड के मार्गदर्शन में कराती है. बोर्ड ने जेइइ (मेन) 2020 के सभी कैटोगरी समेत कुल 2.5 लाख स्टूडेंट्स को जेइइ एडवांस 2020 में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट करने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement