Advertisement
पटना : पुलिस पंडाल की सुरक्षा और हुड़दंगियों की करे पहचान
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पां्डेय ने दुर्गापूजा की सुरक्षा की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिये हैं. पंडाल और उनके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा, ट्रैफिक इंतजाम व मूर्ति विसर्जन के रूट सुनिश्चित करने के साथ ही हुड़दंगियों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा है. डीजीपी ने सभी रेंज आइजी- डीआइजी, एसएसपी-एसपी के […]
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पां्डेय ने दुर्गापूजा की सुरक्षा की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिये हैं. पंडाल और उनके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा, ट्रैफिक इंतजाम व मूर्ति विसर्जन के रूट सुनिश्चित करने के साथ ही हुड़दंगियों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा है. डीजीपी ने सभी रेंज आइजी- डीआइजी, एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कान्फेंस में निर्देश दिये कि मूर्ति विसर्जन वाले रूटों का अधिकारी खुद मौका मुआयना कर लें. देवी पंडालों के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात रहेगी.
सभी थानों क्षेत्र में शांति कमेटियों की बैठक कर ली जाये. शांति समिति की बैठकों में सभी संप्रदाय के प्रमुख लोगों को शामिल किया जाये. उनके मोबाइल नंबर आदि भी लिये
जायें ताकि जरूरत पर उनकी मदद ली जा सके. लोगों के सलाह से ऐसे रूटों का चयन किया जाये कि मूर्ति विसर्जन के दौरान लोगों को कम से दिक्कतों का समाना करना पड़े. सभी जिलाें
के पुलिस अधीक्षक दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा एवं यातायात को लेकर थानावार एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराकरउस पर अमल सुनिश्चित कराएंगे. वह खुदभी फील्ड में घूमकर यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार पर किसी भी अप्रिय स्थित न होने पाये. त्योहार पर पूर्व में गड़बड़ी करने वाले और ऐसे असामाजिक तत्व जो परेशानी का कारण बन सकते हैं उन पर नजर रखी जायेगी.
क्या कहते हैं एडीजी
दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिये गये हैं. त्योहार पर राज्य में कहीं भी कोई अप्रिय स्थित न रहे लोगों को यातायात में कोई दिक्कत न रहे यह सुनिश्चित किया जा रहा है.
जितेंद्र कुमार, एडीजी मुख्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement