Advertisement
पटना :भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रक्त दान कर की सेवा सप्ताह की शुरुआत
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर एक सप्ताह तक मनाये जाने वाले सेवा सप्ताह की शुरुआत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपना-अपना रक्त दान करके किया. रक्त दान को महादान की संज्ञा देते हुए रविवार की सुबह प्रदेश मुख्यालय में आयोजित शिविर में सभी नेताओं ने तांता लगाकर ब्लड डोनेट किया. केंद्रीय […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर एक सप्ताह तक मनाये जाने वाले सेवा सप्ताह की शुरुआत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपना-अपना रक्त दान करके किया.
रक्त दान को महादान की संज्ञा देते हुए रविवार की सुबह प्रदेश मुख्यालय में आयोजित शिविर में सभी नेताओं ने तांता लगाकर ब्लड डोनेट किया. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रक्तदान के बाद कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रदेश के युवाओं के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है. उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रक्तदान करके पीड़ित मानव के जीवन को बचाने का काम करें. सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इसके लिए बिहार के युवाओं को प्रेरित करेंगे. रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाये. इसके लिए सभी को रक्तदान करना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने युवाओं का अह्रवान करते हुए कहा कि समाज के सभी लोग रक्तदान कर जीवन को बचाने का काम करें. एक व्यक्ति के रक्तदान से कम से कम तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है. भाजयुमो के अध्यक्ष नितिन नवीन ने युवाओं को इसके लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी जिलों में कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement