Advertisement
पटना सिटी : दोहरे हत्याकांड में एक और आरोपित गिरफ्तार
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरेया लाला टोली मुहल्ला से छह सितंबर की रात से लापता विनय राय व वकील राय की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शुभम कुमार उर्फ वम्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरेया लाला टोली मुहल्ला से छह सितंबर की रात से लापता विनय राय व वकील राय की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शुभम कुमार उर्फ वम्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंदन का शुभम दोस्त है. पूछताछ में गिरफ्तार शुभम ने बताया कि नौ सितंबर को मेहंदीगंज थाना के रानीपुर पैजाबा में शव मिलने की सूचना पर वो देखने के लिए गया था. इसी दरम्यान भीड़ ने उस पर ईंट पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष सनोवर खां ने बताया कि मेहंदीगंज थाना के विरूआचक निवासी स्वर्गीय अशोक यादव के पुत्र शुभम को पुलिस ने छानबीन व पूछताछ के बाद जेल भेजा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शुभम के बयान पर भी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दोहरे हत्याकांड में इससे पहले खाजेकलां थाना की पुलिस पक्की गौरैया लाला टोली निवासी खुफिया विभाग में कार्यरत आरक्षी सदानंद ठाकुर की पत्नी चंपा देवी व परिजन पिंकी देवी को सुपारी देकर हत्या कराने के मामले में पहले ही जेल भेज चुकी है. पुलिस हत्या के मामले सुपारी ले घटना को अंजाम देने के मामले में मेहंदीगंज निवासी कुंदन पंडित व परशुराम उर्फ पीयूष के अलावा सात से आठ अन्य अपराधी की तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement