Advertisement
पटना : 15 से हरदास बीघा स्टेशन पर रुकेगी मोकामा-पटना मेमू
पटना : दैनिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 63221/63222 का हरदास बीघा स्टेशन पर नियमित ठहराव का निर्णय लिया है. मोकामा व पटना के बीच चलने फास्ट मेमू पैसेंजर का 15 सितंबर से फतुहा व खुसरूपुर के बीच स्थित हरदास बीघा में रुकने लगेगी. पूर्व मध्य रेल […]
पटना : दैनिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 63221/63222 का हरदास बीघा स्टेशन पर नियमित ठहराव का निर्णय लिया है. मोकामा व पटना के बीच चलने फास्ट मेमू पैसेंजर का 15 सितंबर से फतुहा व खुसरूपुर के बीच स्थित हरदास बीघा में रुकने लगेगी. पूर्व मध्य रेल के सीवीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को ट्रेन संख्या 63222 पटना-मोकामा फास्ट मेमू पैसेंजर का हरदास बीघा में उद्घाटक ठहराव के रूप में रुकेगी.
आज व कल रद्द रहेगी मेमू ट्रेन : बाढ़ स्टेशन के समीप तीसरी लाइन व अन्य निर्माण कार्य किया जाना है. शुक्रवार को सुबह 9:45 बजे से 3:45 बजे तक और 14 सितंबर को सुबह 9:45 बजे से 11:45 बजे तक निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. इससे पटना-मोकामा रेलखंड पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन के परिचालन रद्द की गयी है. इससे शुक्रवार व शनिवार को ट्रेन संख्या 63209/63210 झाझा-पटना-झाझा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा.
तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में समस्तीपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन: पटना. पूर्व मध्य रेल ने ट्रेनों के परिचालन क्षमता विकसित करने को लेकर रेलखंडों का विद्युतीकरण तेजी से किया जा रहा है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजना पूरा किया गया है.
अब विद्युतीकरण हुए रेलखंडों पर डीजल इंजन के बदले विद्युत इंजन से ट्रेनें चलाये जायेंगे. रेलखंडों के विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 15551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस, 15549/50 पटना-जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्स का परिचालन समस्तीपुर तक विद्युत इंजन से करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement