पटना : नगर निगम क्षेत्र से नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व कूड़ा प्वाइंटों से कचरा उठाव को लेकर आउटसोर्सिंग के जरिये सफाई कर्मियों की बहाली की गयी. लेकिन, कंकड़बाग अंचल में कार्यरत कर्मियों को पिछले चार-पांच माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है.
गुरुवार को अंचल के सफाई कर्मी सफाई कार्य ठप कर अंचल कार्यालय से लेकर मौर्यालोक स्थित निगम मुख्यालय तक हंगामा व प्रदर्शन किया. आक्रोशित कर्मियों की हंगामा देखते हुए पुलिस बुलायी गयी. लेकिन विलंब से पहुंची पुलिस एजेंसी व कर्मियों के बीच की विवाद को देख कार्रवाई किये बिना लौट गयी.
अंचल क्षेत्र से नहीं उठा कचरा : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में वार्डों की संख्या 11 है. इन वार्डों में 299 आउटसोर्स कर्मी कार्यरत है. इसके साथ ही 55 ऑटो-टीपर ड्राइवर, छोटा-बड़ा जेसीबी के ड्राइवर भी आउसोर्स से ही तैनात किये गये है. इन कर्मियों ने सुबह से काम छोड़ कर अंचल कार्यालय पहुंचे और हंगामा व प्रदर्शन करने लगे. इससे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पूरी तरह ठप रहा. वहीं, सड़कों पर स्थित कूड़ा प्वाइंटों से भी करने का उठाव नहीं हुआ.
एजेंसी अधिकारी को बनाया बंधक : आउटसोर्सिंग एजेंसी के अधिकारी को हंगामे की सूचना दी गयी, तो एजेंसी के अधिकारी अंचल कार्यालय पहुंचे और कर्मियों को समझाने-बुझाने लगे. लेकिन, आक्रोशित कर्मियों ने अधिकारी के बात नहीं सुनी और चारों ओर से अधिकारी को घेर लिया.
इस दौरान आक्रोशित भीड़ हिंसक हो गया और हाथ व कपड़ा खींचने के साथ साथ धक्का मारने लगा. तीन बजे तक हंगामा करने के बाद निगम मुख्यालय आक्रोशित कर्मी पहुंचे.