बाढ़ : एके-47 लहराने के वायरल हुए वीडियो के मामले के दो गिरफ्तार आरोपित विक्की और चंदन को पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया. पुलिस ने करीब 20 घंटे तक दोनों से पूछताछ की है.
इस दौरान दोनों ने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं. जिससे एके-47 हथियार लहराने के मामले का खुलासा होने की संभावना है. हालांकि पुलिस ने कई जगहों पर लगातार छापेमारी भी की, लेकिन हथियार बरामद नहीं हो सका. दोनों आरोपित अथमलगोला थाना के फुलेलपुर गांव के निवासी हैं. 30 अगस्त को एके-47 लहराने का वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.
इस मामले में विवेका पहलवान के भतीजे कर्मवीर, उसके दो गुर्गे विक्की और चंदन के खिलाफ लोगों को डराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने के बाद पुलिस सरगर्मी से तीनों को खोज रही थी. मोकामा स्टेशन के पास पुलिस ने सोमवार की रात दोनों को उस वक्त पकड़ा, जब वह ट्रेन से कोलकाता भागने के फिराक में थे. पुलिस दोनों से एके-47 राइफल के बारे में पूरी जानकारी हासिल की है.