पटना:बिहारकीराजधानीपटना में वाहन जांच अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्रीअश्विनी चौबेके बेटे की गाड़ीकीजांच नहीं करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इस मामले में एक दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वाहन जांचअभियान के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य के बेटे की गाड़ीको पुलिसकर्मियों ने चेकनहीं किया. जिसको गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर आनंद किशोर ने दोनों दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद दारोगा देवपाल पासवान और सिपाही दिलीप चंद्र को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना में कमिश्नर आनंद किशोर की अगुवाई में रविवार को सड़क पर वाहनजांच अभियान चल रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी जांच के लिए रोकी गयी.गाड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित, बहू और पत्नी थीं. सांसद लिखी गाड़ी को रोके जाने के बाद भी मौके पर मौजूद किसी भी अधिकारी या पुलिसवाले में जांच करने की हिम्मत नहीं पाये.मामलेको गंभीरता से लेते हुए कमिश्वर आनंद किशोर ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया.