14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा खपत में कमी लाने वाले पदाधिकारी होंगे सम्मानित

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उर्जा खपत में कमी लाने का निर्देश दिया गया. उर्जा विभाग में कमी लाने वाले प्रधान लिपिक एवं प्रभारी पदाधिकारी सम्मानित किये जायेंगे. डीएम ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि अनावश्यक पंखा, […]

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उर्जा खपत में कमी लाने का निर्देश दिया गया. उर्जा विभाग में कमी लाने वाले प्रधान लिपिक एवं प्रभारी पदाधिकारी सम्मानित किये जायेंगे. डीएम ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि अनावश्यक पंखा, बल्ब नहीं जलाया जाये. अनावश्यक एसी का उपयोग न करें तथा कक्ष में तापमान के हिसाब से पंखा का उपयोग किया जाये.

अधिक ऊर्जा खपत वाले पुराने उपकरण बदलें
डीएम ने निर्देश दिया कि अधिक उर्जा खपत करने वाले पुराने बल्ब, लाइट, पंखे, कूलर आदी बदल कर उनकी जगह कम उर्जा खपत वाले लाइट, बल्ब, पंखा आदि लगाये जायें. साथ ही विभिन्न कार्यालयों के लिए खपत होने वाले उर्जा का आकलन कर उर्जा बचत की जाये. ऐसे में पुराने बल्ब को बदलकर यहां एलइडी बल्ब एवं कम उर्जा खपत होने वाले ट्यूब लाइट का उपयोग किया जाये.
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पानी की जितनी जरूरत हो उतना ही मोटर चलाया जाये. नजारत उप समाहर्ता पटना को निर्देश दिया गया कि समय-समय पर जिला स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण कर उर्जा बचत के लिए दिये गये निर्देशों का अनुपालन के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. यह भी बताया गया कि अनावश्यक रूप से उर्जा का खपत करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें