30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीइटी सात नवंबर को, कल से ऑनलाइन आवेदन

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा, 2019 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया. माध्यमिक (वर्ग 9 एवं 10) एवं उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 एवं 12) विद्यालय के लिए एसटीइटी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित अर्हता रखने […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा, 2019 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया. माध्यमिक (वर्ग 9 एवं 10) एवं उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 एवं 12) विद्यालय के लिए एसटीइटी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर 9 से 18 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क भरकर आवेदन कर सकते हैं.

कंप्यूटर विषय को छोड़ कर सभी विषयों में बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि सात नवंबर है.
बोर्ड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2019 पूर्व में आयोजित इस परीक्षा से भिन्न होगी. इस बार समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2019 में जितनी रिक्तियां घोषित की जा रही हैं, उतनी ही विषय वार रिक्तियों पर कोटि एवं अंक के अनुरूप ही मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.
लेकिन, ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स लाना अनिवार्य होगा. सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए कट ऑफ 50 प्रतिशत तथा ससी/एसटी/ओबीसी/बीसी/दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत निर्धारित है.
माध्यमिक (वर्ग 9 एवं 10) विद्यालय के लिए एसटीइटी परीक्षा आयोजित करने के लिए पेपर-1 के तहत कुल 25270 शिक्षकों की सीटों के लिए परीक्षा होगी. इसमें अंग्रेजी में 5054, गणित में 5054, विज्ञान में 5054, सामाजिक विज्ञान में 5054, हिंदी में 3000, संस्कृत में 1054, उर्दू में 1000 सीटें हैं. वहीं उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 एवं 12) विद्यालय के लिए एसटीइटी परीक्षा आयोजित करने के लिए पेपर–2 के तहत कुल 12065 सीटें हैं. इनमें अंग्रेजी में 2125, गणित में 2104, भौतिकी में 2384, रसायन शास्त्र में 2221, प्राणी शास्त्र में 723, वनस्पति शास्त्र में 835, कंप्यूटर साइंस में 1673 सीटों पर परीक्षा होगी.
पहली बार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली बार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 का आयोजन किया जायेगा. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली-2012 के अनुसार राज्य के मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के नियोजन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री परीक्षा भी उत्तीर्ण होना होगा.
दो खंडों में होगी परीक्षा, 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा, 2019 का प्रश्न पत्र दो खंडों में होगा. प्रथम खंड में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे एवं द्वितीय खंड में विषय विशेष से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न एक अंक के बहुवैकल्पिक होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे. उक्त परीक्षा में गलत उत्तर के लिए किसी प्रकार के ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होगा. परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी 120 मिनट की होगी.
एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सामान्य कोटि के लिए 37 वर्ष तथा सामान्य महिला के लिए, पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग महिला, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति के लिए 42 वर्ष उम्र सीमा होगी. प्रत्येक कोटि में दिव्यांग आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट होगी.
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत उत्तीर्णांक होगा. आॅनलाइन परीक्षा में किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
कंप्यूटर को छोड़कर सभी विषयों में बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन
दो पालियों में होगी परीक्षा, बहुवैकल्पीय होंगे प्रश्न
परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे के बीच पेपर-1 और दूसरी पाली में अपराह्न दो से साढ़े चार बजे तक पेपर 2 की परीक्षा होगी. प्रश्न बहुवैकल्पीय होंगे. प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा.
निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर–1 में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय-वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण-कला एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे. इस प्रकार, पेपर-1 कुल 150 अंकों का होगा. पेपर-2 में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय-वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण-कला एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे. इस प्रकार, पेपर-2 कुल–150 अंकों का होगा.
पहली बार कंप्यूटर विषय की परीक्षा
पेपर-2 में पहली बार कंप्यूटर साइंस विषय के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 100 अंक के निर्दिष्ट विषय–वस्तु से प्रश्न होंगे तथा सामान्य ज्ञान एवं अन्य दक्षता की परीक्षा से 50 अंक होंगे. इस प्रकार, कंप्यूटर साइंस विषय में भी प्रश्न पत्र कुल 150 अंक के होंगे.
न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने के लिए एक अगस्त, 2019 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष की होगी. दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर निर्धारित किये गये कोटिवार उम्मीदवारों की अधिकतम उम्रसीमा सामान्य वर्ग पुरुष के लिए 37 वर्ष, अति पिछड़ा वर्ग पुरुष/महिला के लिए 40 वर्ष, सामान्य महिला 40 वर्ष, अनुसूचित जाति पुरुष/महिला 42 वर्ष, पिछड़ा वर्ग पुरुष/महिला 40 वर्ष अनुसूचित जनजाति पुरुष/महिला 42 वर्ष तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें