27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट

हाजीपुर : हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के चकमकरंद रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अपराधियों ने ट्रेन में सफर कर रहे एक बैंककर्मी से लूटपाट के दौरान गोली चला दी. हालांकि, साहस का परिचय देते हुए बैंककर्मी ने दोनों अपराधियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया और तत्काल […]

हाजीपुर : हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के चकमकरंद रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अपराधियों ने ट्रेन में सफर कर रहे एक बैंककर्मी से लूटपाट के दौरान गोली चला दी. हालांकि, साहस का परिचय देते हुए बैंककर्मी ने दोनों अपराधियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया और तत्काल घटना की सूचना जीआरपी को दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी हैं. यह घटना तब घटी जब पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र निवासी सुधीर कुमार पाटलिपुत्रा-बरौनी पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे. सुधीर कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित सिंडिकेट बैंक में क्लर्क के पद पर पदस्थापित हैं.
इस संबंध में बैंककर्मी ने जीआरपी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बैंककर्मी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वह पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहा था. इसी दौरान दो अपराधी उसकी बोगी में घुसे और उसके साथ लूटपाट करने लगे.
दोनों अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था. उसने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. इसके बाद उस बोगी में भगदड़ मच गयी. बैंककर्मी ने यह भी बताया कि गोली चलने और अपराधियों की मंशा को भांपते हुए वह दोनों अपराधियों से भीड़ गया और दोनों को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
चकमकरंद हॉल्ट के समीप पाटलिपुत्रा-बरौनी पैसेंजर ट्रेन
में लूटपाट की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस घटना की हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
तनवीर आलम, रेल डीएसपी, सोनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें