27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 11 जिलों में एनएच होगा चकाचक, करीब तीन अरब, 84 करोड़ रुपये का प्रस्ताव, 2020 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

पटना : राज्य के 11 जिलों में करीब 360.45 किमी की लंबाई में एनएच को दुरूस्त किया जायेगा. इसमें पटना, वैशाली, मधुबनी, मधेपुरा, लखीसराय, नालंदा, भागलपुर, गया, मोतिहारी, छपरा और पूर्णिया जिला शामिल हैं. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को तीन अरब, 84 करोड़, 17 लाख 21 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा […]

पटना : राज्य के 11 जिलों में करीब 360.45 किमी की लंबाई में एनएच को दुरूस्त किया जायेगा. इसमें पटना, वैशाली, मधुबनी, मधेपुरा, लखीसराय, नालंदा, भागलपुर, गया, मोतिहारी, छपरा और पूर्णिया जिला शामिल हैं. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को तीन अरब, 84 करोड़, 17 लाख 21 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा है.

इसमें छपरा व पूर्णिया जिले की राशि शामिल नहीं है. यह काम मार्च, 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि महात्मा गांधी सेतु के पास एनएच-19 को पटना की तरफ 5.52 किमी मजबूत बनाया जायेगा. इसके लिए करीब 14 करोड़, 28 लाख रुपये का बजट है.
वहीं, वैशाली जिले में हाजीपुर की तरफ करीब ढाई किमी की लंबाई में एनएच-19 को मजबूत बनाया जायेगा. इसके लिए छह करोड़, 62 लाख रुपये का बजट है. साथ ही 76 करोड़, 65 लाख रुपये खर्च कर पासवान चौक से मुसरीघरारी तक 58.50 किमी सड़क को मजबूत किया जायेगा. नालंदा जिला के बिहारशरीफ में एनएच 333ए को 64 किमी लंबाई में मजबूत बनाने पर 64 करोड़, 43 लाख रुपये खर्च होंगे.
गया जिले में एनएच-110 को 54 किमी की लंबाई में मजबूत बनाने में 53 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च की संभावना है. लखीसराय जिले में एनएच 333 और 333ए को 72 किमी मजबूती के लिए करीब 98 करोड़ का बजट है. भागलपुर जिले में एनएच 133 को दो किमी मजबूत करने में करीब तीन करोड़, 44 लाख रुपये खर्च का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें