17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दो दिनों में धराये किडनैपर, 4.5 लाख के लिए किया था अपहरण

बेनीपट्टी, मधुबनी से अपहृत बबलू कुमार को बरामद किया गया पटना : चार अगस्त की शाम फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण कर लिये जाने का मामला गांधी मैदान थाने में आया है. लेकिन, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दो दिन के बाद शुक्रवार को बेनीपट्टी, मधुबनी से अपहृत बबलू कुमार […]

बेनीपट्टी, मधुबनी से अपहृत बबलू कुमार को बरामद किया गया
पटना : चार अगस्त की शाम फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण कर लिये जाने का मामला गांधी मैदान थाने में आया है. लेकिन, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दो दिन के बाद शुक्रवार को बेनीपट्टी, मधुबनी से अपहृत बबलू कुमार को सकुशल बरामद किया है.
बबलू जिला छपरा गांव सैरया थाना क्षेत्र के महुली का रहने वाला है. जबकि मौके से अपहर्ता परवेज रहमानी पीरा घाट जिला दरभंगा व मोहम्मद वशीर आलम जो पिपरवलिया थाना क्षेत्र जिला मधुबनी का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया है. लिखापढ़ी के बाद पुलिस शनिवार को जेल भेज देगी.
साढ़े चार लाख रुपये की लेन-देन को लेकर किया अपहरण : पकड़े गये दोनों आरोपित वशीर आलम व परवेज रहमानी से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि एक बच्चे का एमबीए में एडमिशन कराने को लेकर राहुल कुमार सिंह जो गुड़गांव में रहता है उसे साढ़े चार लाख रुपये दिये गये थे. लेकिन किसी कारणवश एडमिशन नहीं हुआ. राहुल से लगातार रुपये मांगे जा रहे थे, लेकिन उसने वापस नहीं किया. ऐसे में राहुल के चचेरे भाई ने बबलू को गांधी मैदान में बुलाया और अपहरण कर उसे बकाये रुपये की डिमांड की गयी. बबलू को किडनैप कर मधुबनी स्थित आरोपितों के दोस्त के घर से बरामद किया गया है.
पकड़े गये दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि राहुल को ही किडनैप करने की योजना थी. चूंकि राहुल दिल्ली में रहता है इसलिए उनकी प्लानिंग फेल हो गयी. ऐसे में छपरा से बबलू को बुला कर किडनैप कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान वशीर आलम ने कहा कि राहुल दिल्ली स्थित गुड़गांव में एडमिशन के नाम पर अपना एक ऑफिस बनाया था. बिहार, यूपी, झारखंड आदि राज्यों में लड़कों से संपर्क कर वह कई कॉलेजों में एडमिशन कराने का काम करता है. बीबीए, एमबीए, बीसीए, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई करने वाले छात्रों का एडमिशन कराता है. उसकी टीम से ही वशीर व परवेज रहमानी जुड़े हैं.
सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि रुपये की लेनदेन को लेकर आरोपितों ने युवक को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बुलाकर किडनैप किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें