27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : डेढ़ लाख सैलरी पर रखे सीइओ और मैनेजर

जीविका की दीदियाें ने बनायी कंपनी, कमा रहीं लाखों का मुनाफा शशिभूषण कुंवर पटना : अनपढ़ और मजदूरी से दैनिक जीवन चलानेवाली महिलाओं के मातहत अब मोटी तनख्वाह पर सीइओ काम कर रहे हैं. मक्का, आलू, आम और लीची की खरीद-बिक्री करनेवाली महिलाओं ने अब अपनी कंपनी बना ली है. इस कंपनी की वह खुद […]

जीविका की दीदियाें ने बनायी कंपनी, कमा रहीं लाखों का मुनाफा
शशिभूषण कुंवर
पटना : अनपढ़ और मजदूरी से दैनिक जीवन चलानेवाली महिलाओं के मातहत अब मोटी तनख्वाह पर सीइओ काम कर रहे हैं. मक्का, आलू, आम और लीची की खरीद-बिक्री करनेवाली महिलाओं ने अब अपनी कंपनी बना ली है. इस कंपनी की वह खुद शेयर होल्डर बन गयी हैं.
महीने में चार-छह हजार रुपये कमाने वाली ऐसी महिलाओं ने अपनी आमदनी में इजाफा किया और अपनी कंपनी में बड़ी कंपनियों की तरह सीइओ सहित अन्य कर्मियों की नियुक्ति की है. कंपनी में मार्केटिंग एंड प्रोक्योरमेंट मैनेजर और गवर्नेंस एंड कम्युनिटी कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं. कंपनी सीइओ सहित अन्य पदाधिकारियों पर सालाना 18-20 लाख वेतन पर खर्च करने जा रही है.
यह सच्ची तस्वीर है बिहार में जीविका की दीदियों की. जीविका की दीदियों ने राज्य में आठ कृषि उत्पादन कंपनियां स्थापित की हैं. कंपनी एक्ट के तहत उनका रजिस्ट्रेशन कराया है. साथ ही इनमें छोटे रोजगार से जीवनयापन करनेवाली दीदियां खुद इन कंपनियों की शेयर होल्डर हैं.
इनकी कंपनियों का वार्षिक टर्नओवर सालाना साढ़े छह करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जीविका के निदेशक कुमार अंशुमाली ने बताया कि पूर्णिया की अरण्यक एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ने 2018-19 में सिर्फ मक्का की खरीद-बिक्री कर 6.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस कंपनी में 5,535 जीविका की दीदियां शेयर होल्डर हैं.
वर्ष 2018-19 में इस कंपनी ने कुल 20 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. यह कंपनी अभी अन्य प्रकार का कारोबार भी करती है. इसी तरह से खगड़िया की जीविका वीमेन एग्री प्रोड्यूसर कंपनी ने भी 2018-19 में 4.47 करोड़ रुपये के मक्का का कारोबार किया. कंपनी को इससे 25 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. इस कंपनी की 1,061 जीविका की दीदियां शेयरहोल्डर हैं.
दीदियों ने बनायी है आठ कंपनी
राज्य में जीविका की दीदियों ने ऐसी आठ कंपनियों की स्थापना कर उनकी शेयर होल्डर बनी हैं. इनमें मुजफ्फरपुर में लीची और आम का कारोबार करनेवाली समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नालंदा की आलू और मसूर दाल का कारोबार करनेवाली सहयोग जीविका वीमेन एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सहरसा की मक्का का कारोबार करनेवाली सहरसा वीमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, समस्तीपुर में आम का कारोबार करनेवाली श्रेष्ठ वीमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, वैशाली की आलू कारोबार करनेवाली नारीयंत जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और पूर्वी चंपारण में आलू का कारोबार करनेवाली संपोषित कृषि जीविका एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.
इन कंपनियों में 75 हजार से एक लाख के वेतन पर सीइओ, 50-70 हजार के वेतन पर मार्केटिंग एंड प्रोक्योरमेंट मैनेजर और 40 हजार के वेतनमान पर गवर्नेंस एंड कम्युनिटी कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर की नियुक्ति की गयी है.
जीविका की दीदियों की आठ कंपनियां
कंपनी शुरुआत कारोबार शेयरहोल्डर टर्नओवर मुनाफा
1. अरण्यक एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लि. पूर्णिया 2009 मक्का 5535 6.44 कराेड़ 20 लाख
2. जीविका वीमेन एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लि. 2009 मक्का 1061 4,47 करोड़ 25लाख
खगड़िया
3. समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर 2013 आम, लीची 2146 42.91 लाख 41.30 लाख
कंपनी लि. मुजफ्फरपुर व सब्जी
4. सहयोग जीविका वीमेन एग्री प्रोड्यूसर 2013 आलू व 1057 28.51 लाख 22.50 लाख
कंपनी लि. नालंदा मसूर दाल
5. सहरसा वीमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लि. 2018 मक्का 1700 11.70लाख 30 हजार
6. श्रेष्ठ वीमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लि. 2018 आम 213 3.5 लाख 1 लाख
समस्तीपुर
7. नारीयंत जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर 2018 आलू 839 1.09 लाख 64 हजार
कंपनी लि., वैशाली
8. संपोषित कृषि जीविका एग्री प्रोड्यूसर 2018 आलू 303 47 लाख 70 हजार कंपनी लि., पूर्वी चंपारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें