17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : ट्रैक्टर के धक्के से युवती की मौत, मां-भाई जख्मी

मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर में बुधवार को एनएच 30 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीएनबी शेरपुर से पैसा निकासी कर घर लौट रही मां, बेटी व बेेटे को कुचल दिया. दुर्घटना मौके पर बेटी की मौत हो गयी. वहीं, मृतका की मां व छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें दानापुर के […]

मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर में बुधवार को एनएच 30 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीएनबी शेरपुर से पैसा निकासी कर घर लौट रही मां, बेटी व बेेटे को कुचल दिया. दुर्घटना मौके पर बेटी की मौत हो गयी. वहीं, मृतका की मां व छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें दानापुर के एक अस्पताल भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार शेरपुर माली टोला गांव निवासी सुदामा भगत की बेटी राखी कुमारी (18), बेटा मोनू (5) एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी (45) शेरपुर स्थित पीएनबी से रुपये की निकासी कर शाम को घर लौट रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दानापुर से मनेर की ओर आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद डाला. दुर्घटना में राखी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसकी मां लक्ष्मी देवी व भाई मोनू गंभीर रूप से घायल हो गये. राखी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतका का शव सड़क पर रखकर मुआवजे और ट्रैक्टरचालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आगजनी कर जमकर हंगामा किया. लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व सीओ संजय झा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन सुचारु कराया. जाम शाम चार बजे से लेकर शाम छह बजे तक रहा.
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये पांच करोड़
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में आइसीआइसीआइ बैंक के गवर्नमेंट बैंकिंग बिजनेस के कंट्री हेड सौरभ कुमार सिंह ने बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच करोड़ का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा.
उनके साथ आइसीआइसीआइ बैंक के गवर्नमेंट बैंकिंग बिजनेस के पूर्वी जोनल हेड अशोक शर्मा, उत्तरी जोनल हेड अभिषेक पराशर और बिहार-झारखंड गवर्नमेंट बैंकिंग बिजनेस की क्षेत्रीय प्रमुख श्वेता अनिंदया उपस्थित थीं. मुख्यमंत्री ने राहत कोष में अंशदान करने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक को धन्यवाद दिया और उनकी इस सामाजिक पहल की सराहना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और सचिव मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें