29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज खुले रहेंगे स्कूल, शिक्षक होंगे उपस्थित

पटना : शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को सरकारी विद्यालयों की छुट्टी नहीं रहेगी. गुरुवार को स्कूल खुले रखकर शिक्षक दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी. अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस को लेकर इस बार गंभीरता बरतते हुए […]

पटना : शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को सरकारी विद्यालयों की छुट्टी नहीं रहेगी. गुरुवार को स्कूल खुले रखकर शिक्षक दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी. अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस को लेकर इस बार गंभीरता बरतते हुए यह आदेश जारी किया है. यह आदेश प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सभी स्कूलों के लिए है.
निदेशक प्राथमिक शिक्षा की इस मंशा को सभी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अवगत करा दिया गया है. बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक दिवस पर जिला शिक्षा के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों पर नजर रखेंगे. स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति भी जानेंगे. इसके बाद इसकी समूची रिपोर्ट 6 सितंबर को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को देंगे. प्रतिवेदन के आधार पर स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई होगी.
शिक्षकों ने किया वेदना मार्च
पटना : प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधियों के द्वारा बुधवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या में वेदना मार्च किया गया. विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ए‌वं कर्मचारियों को वेतन के लिए नियमावली बनाने की शिक्षक मागं कर रहे थे.
साथ ही बकाया अनुदान के एक मुश्त भुगतान की भी मांग रखी. इसके बाद सभी शिक्षक दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये जहां वे शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से शिक्षकों की जीवन रक्षा की गुहार लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें