Advertisement
बिहटा : मेंटेनेंस को लेकर कोइलवर पुल आठ व 15 को रहेगा बंद
बिहटा : प्रशासन ने कोइलवर पुल को मेंटेनेंस के लिए दो दिन बंद करने का निर्णय लिया है. दानापुर के एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि आठ व 15 सितंबर को कोइलवर पुल के दोनों लेन एक साथ बंद करने की मंजूरी मिली है, ताकि मेंटेंनेस के अभाव में जर्जर हो रहे पुल को ठीक […]
बिहटा : प्रशासन ने कोइलवर पुल को मेंटेनेंस के लिए दो दिन बंद करने का निर्णय लिया है. दानापुर के एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि आठ व 15 सितंबर को कोइलवर पुल के दोनों लेन एक साथ बंद करने की मंजूरी मिली है, ताकि मेंटेंनेस के अभाव में जर्जर हो रहे पुल को ठीक किया जा सके.
सात सितंबर की रात 12 बजे के बाद पुल पर परिचालन रोक दिया जायेगा, जो अगले दिन यानी आठ सितंबर को 12 बजे रात में चालू होगा. ठीक इसी प्रकार 14 सितंबर की रात 12 बजे से 15 सितंबर की रात 12 बजे तक पुल बंद रहेगा. एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें, ताकि उन्हें किसी विशेष कार्य के दौरान कोई परेशानी न हो. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि हमें पुल पर विशेष बल तैनात करने का निर्देश मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement