12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जांच में अनंत फिट तो लल्लू ने बताया खुद को बीमार

दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अनंत सिंह व लल्लू मुखिया को वापस भेजा गया बेऊर जेल पटना : दो दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद विधायक अनंत सिंह व उनके समर्थक लल्लू मुखिया को वापस बेऊर जेल भेज दिया गया है. सोमवार को पटना पुलिस दोपहर 12 बजे के […]

दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अनंत सिंह व लल्लू मुखिया को वापस भेजा गया बेऊर जेल
पटना : दो दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद विधायक अनंत सिंह व उनके समर्थक लल्लू मुखिया को वापस बेऊर जेल भेज दिया गया है. सोमवार को पटना पुलिस दोपहर 12 बजे के बाद अनंत सिंह व लल्लू मुखिया को फिर से बाढ़ कोर्ट लेकर गयी. कोर्ट जाने से पहले दोनों की मेडिकल जांच करायी गयी. दो डॉक्टर, पैथोलॉजिस्ट व मेल नर्सों की देखरेख में हुई जांच में अनंत सिंह पूरी तरह से फिट दिखे. उनकी रिपोर्ट सामान्य आयी.
वहीं, जांच में लल्लू मुखिया ने खुद को बीपी व शूगर की बीमारी से ग्रस्त बताया. कहा कि वह शूगर की दवा लंबे समय से खा रहे हैं. बाढ़ में पेशी के बाद उनको वापस बेऊर जेल भेज दिया गया. पुलिस का दावा है कि दोनों को एक साथ रिमांड पर लेने की वजह से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिससे पुलिस का पक्ष मजबूत हो गया है.
वीडियो देख विधायक ने कहा प्लास्टिक की राइफल : रिमांड के दौरान पुलिस ने एके 47 राइफल के साथ अनंत सिंह की पुरानी वीडियो व फोटो दिखाये.
वीडियो देख अनंत सिंह ने तुरंत कहा वीडियो सही है, लेकिन हाथ में जो राइफल है, वह प्लास्टिक की है. प्लास्टिक की राइफल का जवाब मिलते ही सामने बैठी पुलिस सकते में आ गयी. खास बात है कि अभी हाल ही में विवेका पहलवान के भतीजे के दोस्त चंदन के जारी वीडियो में भी दिखायी गयी राइफल को प्लास्टिक का बताया था. खुद विवेका पहलवान ने यह बात कही थी.
सुबह आठ बजे से पहले ही पहुंच गयी थीं लिपि सिंह
48 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने से पहले पुलिस ने विधायक से कई राज उगलवाने की प्लानिंग की थी. इसको देखते हुए बाढ़ एएसपी लिपि सिंह सुबह आठ बजे से पहले ही अनंत सिंह के पास पहुंच गयी.
इसके बाद ग्रामीण एसपी केके मिश्रा सहित कई सीनियर ऑफिसर पहुंचे. अंतिम दिन कुछ सिविल ड्रेस में भी लोग पहुंचे थे, जिन्हें देख अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद सेना के खुफिया तंत्र से जुड़े अधिकारी हों. सुबह के नाश्ते के बाद अनंत सिंह को अलग से एक कमरे में ले जाया गया, जहां कुर्सी पर बैठा कर उनसे करीब चार घंटे तक कड़ी पूछताछ की गयी. उन्‍होंने अपनी संपत्ति के बारे में कहा कि ये बाप-दादा से विरासत में मिली है.
लाइन होटल में खाया खाना वहीं पर बनाया वीडियो
फरारी के बारे में विधायक ने चुप्पी साध ली. पुलिस को दिये गये बयान में उन्होंने कहा कि सरकारी आवास के पास आयी गाड़ी से वह दिल्ली चले गये.
बीच रास्ते में सड़क किनारे एक लाइन होटल पड़ा, जहां उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ खाना खाया और वहीं से पहला वीडियो बनाकर जारी किया. वीडियो किसने बनाया, इसके बारे में भी उन्होंने चुप्पी साध ली और नाम नहीं बताया. एके 47 और हत्या की साजिश रचने वाले ऑडियो के बारे में उन्होंने पुलिस को गोल-मटोल जवाब दिया. अंतिम दिन भी पुलिस ने महिला थाने में ही दोनों से पूछताछ की.
पुलिस के सवाल व अनंत सिंह के जवाब
– सवाल : आइएसआइ एजेंट परवेज चांद से क्या संबंध है?
जवाब : मैं किसी चांद को नहीं जानता, जानबूझ कर फोटो वायरल की गयी है.
– सवाल : पुलिस ने जब आपके घर छापेमारी की, तो आप क्यों भाग गये?
जवाब : हम भागे नहीं, अपने दोस्त से मिलने गये थे.
– सवाल : भोला सिंह को आप कैसे जानते हैं?
जवाब : वह गुंडा है, हमारे खिलाफ साजिश करता रहता है.
– सवाल : पैतृक घर में एके 47 कैसे मिला?
जवाब : 14 साल से घर नहीं गया हूं, किसी ने जानबूझ कर रख फंसा दिया है.
– सवाल : फरारी के दौरान तीनों वीडियो कहां-कहां से जारी किये गये?
जवाब : रास्ते में एक होटल में रुक खाना खाया और वहीं से अपनी जनता के लिए वीडियो जारी किया.
– सवाल : एके 47 के साथ आपका फोटो है, कहां से आये थे उस समय हथियार?
जवाब : फोटो मेरा है, लेकिन जो हथियार दिख रहा है, वह असली नहीं, बल्कि प्लास्टिक का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें