Advertisement
पटना : जनवरी से दिसंबर 2018 के बीच बिना हेलमेट वाले 2700 की हुई मौत
पटना : बिहार में पिछले एक साल में हेलमेट नहीं पहनकर गाड़ी चलाने वाले 2700 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. वहीं, तीन हजार से अधिक लोग दिव्यांग हो गये हैं. यह आंकड़ा पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक का है. इन्हीं कारणों से परिवहन विभाग ने सोमवार को सभी जिलों के डीएम […]
पटना : बिहार में पिछले एक साल में हेलमेट नहीं पहनकर गाड़ी चलाने वाले 2700 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. वहीं, तीन हजार से अधिक लोग दिव्यांग हो गये हैं. यह आंकड़ा पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक का है. इन्हीं कारणों से परिवहन विभाग ने सोमवार को सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश भेजा है कि बिना हेलमेट वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.
हेलमेट नहीं पहनने वालों के परिवारों को भेजा जायेगा पत्र : बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर अब उनके परिवार के पास पत्र भेजने की तैयारी की गयी है. लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नियमित जागरूक किया जायेगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले को ट्रैफिक एजुकेशन सेंटर बुलाकर ट्रेनिंग दी जायेगी. काउंसेलिंग भी की जायेगी. ऑडियो-वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सभी थानों को भेजा गया निर्देश : राज्य के सभी थानों को बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बहुत जल्द परिवहन विभाग के अधिकारी सभी थानों के साथ भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग भी करेंगे.
अभियान चलाते रहें
वाहनों की जांच नियमित होने से वाहन चालकों में कार्रवाई का भय रहता है. कई बार वाहन जांच के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी प्राप्त हुई हैं. इसलिए सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह औचक जांच अभियान नियमित चलाते रहे.
संजय कुमार अग्रवाल,
सचिव, परिवहन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement