Advertisement
पटना : स्टॉप लाइन पार करते ही चकिया एसडीपीओ की गाड़ी का कटा चालान
पटना : सेक्टर प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम वाहन चेकिंग में लगी हुई थी. तभी एक पुलिस वाहन (सूमो विक्टा) ने स्टाप लाइन को तोड़ा और उससे थोड़ा आगे बढ़ कर जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़ी हो गयी. आमतौर पर नियमों का उल्लंघन करने वाला वाहन सरकारी और वह […]
पटना : सेक्टर प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम वाहन चेकिंग में लगी हुई थी. तभी एक पुलिस वाहन (सूमो विक्टा) ने स्टाप लाइन को तोड़ा और उससे थोड़ा आगे बढ़ कर जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़ी हो गयी. आमतौर पर नियमों का उल्लंघन करने वाला वाहन सरकारी और वह भी किसी पुलिस अधिकारी की हो तो ट्रैफिक पुलिस आंख मूंद लेती है.
लेकिन, यह मालूम होने के बावजूद कि वह गाड़ी मुजफ्फरपुर के चकिया अनुमंडल के एसडीपीओ की है, सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार ने कोई छूट नहीं दी. न केवल स्टाप लाइन पार करने के लिए उन पर 500 का जुर्माना ठोका, बल्कि सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण भी उनके ड्राइवर पर एक हजार का जुर्माना ठोक दिया गया. ट्रैफिक पुलिस के बदले मिजाज को देखकर एसडीपीओ के ड्राइवर को 1500 फाइन देना पड़ा. जबकि, उस समय एसडीपीओ बगल की सीट पर ही बैठे हुए थे.
नये मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के पहले दिन ही सख्ती दिखने लगी. डाकबंगला चौराहा पर दोपहर 2 बजे से ही वाहनों की चेकिंग चल रही थी. पहले इसका नेतृत्व डीटीओ अजय कुमार ठाकुर कर रहे थे. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस के डाकबंगला सेक्टर प्रभारी मोहन कुमार ने अभियान का नेतृत्व किया. इस दौरान 11 वाहनों से 7500 जुर्माना वसूल किया गया.
पहले दिन 590 वाहन चालकों से 6.96 लाख का वसूला गया जुर्माना
नये मोटर वाहन अधिनियम के तहत रविवार को पूरे राज्य में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 590 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई हुई और 6.96 लाख का जुर्माना वसूल किया गया.
अभियान के दौरान विशेष कर हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर जांच की गयी. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आगे भी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार भारी जुर्माना वसूल करने के कारण ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ आम लोगों की बकझक भी हुई.
लोगों ने इतने अधिक जुर्माना वसूल करने का विरोध भी किया. वाहनों की जांच के लिए लगभग सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ, इएसआइ व पटना डीटीओ के साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग-अलग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस व परिवहन पदाधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी भी दी.
अकेले पटना में 1.46 लाख का जुर्माना
पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से हैंड हेल्ड मशीन के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस, डीटीओ, एडीटीओ, एमवीआइ, और इएसआइ द्वारा 138 वाहन चालकों को चालान काट कर एक लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान परिवहन सचिव ने कहा कि हेलमेट प्रशासन और पुलिस के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए पहनें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement