Advertisement
पटना : आपसी रंजिश में पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या
पटना : पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर में रविवार की सुबह 10:30 बजे वार्ड नंबर 72 के पूर्व पार्षद नागेश्वर राय (63 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. नागेश्वर सैलून से दाढ़ी बनाने के बाद अकेले ही घर लौट रहे थे. काले रंग की बिना नंबर की बाइक पर बैठ […]
पटना : पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर में रविवार की सुबह 10:30 बजे वार्ड नंबर 72 के पूर्व पार्षद नागेश्वर राय (63 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. नागेश्वर सैलून से दाढ़ी बनाने के बाद अकेले ही घर लौट रहे थे. काले रंग की बिना नंबर की बाइक पर बैठ कर इंतजार कर रहे दो लोगों ने घर के सामने ही उनके सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने घंटों बाइपास को जाम रखा. पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है. पुलिस जमीन विवाद व आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जता रही है. पत्नी ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लोगों ने पकड़ने की काेशिश की, तो पिस्टल लहराते भाग गये : स्थानीय लोगों की मानें तो गोली मारने के बाद दोनों अपराधी भिखना पहाड़ी के रास्ते निकल गये. कुछ लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधी पिस्टल लहराते भाग निकले. घर के सामने एक की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देकर भागते अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है.
इसमें एक हेलमेट लगाये, जबकि दूसरा युवक उसके पीछे बाइक पर बैठा है. अागे वाले युवक ने नीले रंग का टी-शर्ट और पीछे बैठे अपराधी ने सफेद रंग का शर्ट पहन रखा था.
सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर हुई कैद
होमगार्ड के पटना जिला अध्यक्ष भी रहे थे नागेश्वर
नागेश्वर राय पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद के साथ ही बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की पटना जिला इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. घटना के बाद पुलिस ने उनके परिजनों का बयान दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने जिन लोगों पर संदेह जाहिर किया है, उनको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जायेगा.
अपराधियों को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार
परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर आयी है. फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोनों अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इसके बाद हत्या का खुलासा पुलिस करेगी.
-मनीष कुमार, एएसपी, पटना सिटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement