पटना : बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बेखौफ अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.घटना पटना के पत्रकार नगर थाना स्थित चित्रगुप्त नगरइलाके मेंहुई. जानकारीके मुताबिक, पटना नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्वर राय की हत्या उनके घर के सामने ही गोली मारकर कर दी गयी. बताया जाता है कि नागेश्वरराय सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थेतभी अपराधियों नेहमलाबोल दियाऔर वारदातको अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वार्ड पार्षद की हत्या कीखबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने बाईपास को जाम कर दिया.इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठातेहुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.