पटना : नौकरी न मिलने से अवसाद में आये 28 वर्षीय गौतम उपाध्याय ने शनिवार को जहर खाकर जान दे दी. वह कदमकुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर स्थित उपाध्याय लेन का निवासी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisement
नौकरी नहीं मिली, तो खा लिया जहर, मौत
पटना : नौकरी न मिलने से अवसाद में आये 28 वर्षीय गौतम उपाध्याय ने शनिवार को जहर खाकर जान दे दी. वह कदमकुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर स्थित उपाध्याय लेन का निवासी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बड़े भाई आशुतोष कुमार उपाध्याय द्वारा […]
मृतक के बड़े भाई आशुतोष कुमार उपाध्याय द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार गौतम बीए करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. उसे नौकरी की तलाश थी, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही थी. इसको लेकर वह लगातार अवसाद में रहता था.
इलाज के दौरान पीएमसीएच में तोड़ा दम : आशुतोष ने बताया कि गौतम ने सरकारी नौकरी को लेकर कई परीक्षाएं दी थी. लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो 29 अगस्त की रात 8:30 बजे अपने कमरे में जहर खा लिया.
आनन-फानन में उसको पीएमसीएच लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान 30 अगस्त की अहले सुबह 3:30 बजे उसकी मौत हो गयी. गौतम के ममेरा भाई सतीश कुमार पाठक ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ गौतम की गीत-संगीत में भी काफी रुचि थी.
वह तबला भी काफी अच्छा बजाता था. बीए करने के बाद नौकरी की तलाश में लगा रहा. हर जगह से निराशा मिलने पर वह अवसाद में रहने लगा था. कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement