पटना : पटना हाइकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित कर दिया गया. शनिवार की देर रात अध्यक्ष पद के लिए हुई मतों की गिनती में वरीय अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वे लगातार चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने इस पद के लिए दूसरे उम्मीदवार को 900 मतों से पराजित कर दिया. श्री वर्मा को कुल 1397 वोट मिले.
Advertisement
योगेश चंद्र वर्मा चौथी बार बने एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, शैलेंद्र महासचिव
पटना : पटना हाइकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित कर दिया गया. शनिवार की देर रात अध्यक्ष पद के लिए हुई मतों की गिनती में वरीय अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वे लगातार चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने इस […]
जबकि, श्री दूबे को 497 वोट आये. महासचिव पद पर शैलेंद्र कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर पूनम कुमारी सिंह निर्वाचित घोषित हुई . दूसरे पदों के लिए देर रात तक वोटों की गिनती जारी रही. शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी नित्यानंद व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सदानंद पासवान, राम संदेश रॉय, विनय कृष्णा व रणविजय सिंह के द्वारा औपचारिक रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के पद के पर निर्वाचन की घोषणा कर दी.
उपाध्यक्ष के पद पर कड़ी टक्कर चल रही है. अध्यक्ष के पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा को कुल 1397 मत मिले, शैलेंद्र कुमार सिंह को 583 व पुनम कुमारी सिंह को 1039 मत मिले. श्री वर्मा 2000 से अभी तक जितने भी चुनाव एसोसिएशन में लड़े, उसमें विजयी हुए. अध्यक्ष के पद पर दूसरे स्थान पर रहे विष्णु कांत दुबे को 497 मत मिले, जबकी महामंत्री के पद पर दूसरे स्थान पर रहे श्रीप्रकाश श्रीवास्तव को 538 मत मिले.
योगेश चंद्र वर्मा, रघुनाथ ऑडिटर के पद के लिए जीते
कोषाध्यक्ष के पद पर शिखा रॉय 423 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही. आडिटर के पद के लिए रघुनाथ सिंह की जीत हुई है. उन्हें 1195 वोट मिले. उनके मुकाबले चुनाव मैदान में रहे रमेंद्र श्रीवास्तव को 971 वोट आये. अन्य पदों पर गिनती का कार्य जारी है.
सुबह से ही रही गहमागहमी
शनिवार को सुबह से ही वोटों की गिनती को लेकर हाइ कोर्ट में चहल पहल जारी था. 25 पदों के लिए 105 वकील चुनाव मैदान में थे. लाइब्रेरी और निगरानी कमेटी के चार सदस्य निर्विरोध जीत गये. पहला परिणाम शाम सात बजे के करीब आया, जब निर्वाची पदाधिकारी ने अध्यक्ष पद के लिए वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा के जीत की घोषणा की. खबर लिखे जाने तकहाइ कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल कायम था. गेट संख्या तीन के करीब बने बड़े टेंट में मतों की गिनती का काम चल रहा है. शुक्रवार को ऐडवोकेट ऐसोसिएशन के लिए वोट डाले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement