खुसरूपुर : गुरुवार की रात गायब पिकअप वाहन को सालिमपुर थाने की पुलिस ने जीपीएस की सहायता से बरामद कर लिया. दरअसल रामनगर सालिमपुर थाना निवासी पिकअप वाहन ड्राइवर विकास साव खुसरूपुर रेल गुमटी के पास वाहन लगाकर आराम करने चला गया.
Advertisement
पुलिस ने जीपीएस की सहायता से गायब गाड़ी की बरामद
खुसरूपुर : गुरुवार की रात गायब पिकअप वाहन को सालिमपुर थाने की पुलिस ने जीपीएस की सहायता से बरामद कर लिया. दरअसल रामनगर सालिमपुर थाना निवासी पिकअप वाहन ड्राइवर विकास साव खुसरूपुर रेल गुमटी के पास वाहन लगाकर आराम करने चला गया. वाहन की चाबी खलासी रामबाबू को दे दी थी. खलासी रामबाबू भी रामनगर […]
वाहन की चाबी खलासी रामबाबू को दे दी थी. खलासी रामबाबू भी रामनगर थाना सालिमपुर का ही रहने वाला है.वह गाड़ी में व्यक्ति को बैठाकर गाड़ी लेकर बख्तियारपुर की ओर चल दिया.गाड़ी के मालिक राजू साव अपने मोबाइल में जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का लोकेशन रामनगर बस्ती गांव देखा.
यह देख राजू साव ने अपने ड्राइवर को फोन कर पूछा कि गाड़ी बख्तियारपुर की तरफ जा रही है, क्या कोई काम है.यह सुन ड्राइवर विकास साव भौचक रह गया. उसने मालिक से कहा कि गाड़ी रेल गुमटी के पास लगाकर चाबी खलासी को दी है. ड्राइवर ने खलासी को फोन लगाया तो उसका मोबाइल ऑफ बताया. गाड़ी की खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर इसकी सूचना गाड़ी मालिक ने सालिमपुर थाने को दी.सालिमपुर थाने की पुलिस ने रात में रामनगर बस्ती के पास सड़क किनारे गाड़ी लावारिस हालत में पायी.
पुलिस गाड़ी सालिमपुर थाने ले आयी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस गश्ती के दरम्यान गुरुवार की रात खुसरूपुर हरदासबीघा के एक बगीचे से पुलिस ने शराब के नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.. इस व्यक्ति को खुसरूपुर हाजत में बंद देख किसी ने इस बात की सूचना गाड़ी मालिक को दी . गाड़ी मालिक व ड्राइवर थाने पहुंचे, लेकिन इस घटना की लिखित शिकायत नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement