13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेटली की बिहार में गठबंधन की सरकार बनवाने में थी बड़ी भूमिका : सुशील मोदी

पटना : बिहार के पटना में एसके मेमोरियल हाॅल में आयोजित ‘श्रद्धांजलि सभा’ में स्व. अरुण जेटली को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार बनवाने और चलवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. जिस तरह से सरदार पटेल ने देशी रियासतों का विलय करा कर […]

पटना : बिहार के पटना में एसके मेमोरियल हाॅल में आयोजित ‘श्रद्धांजलि सभा’ में स्व. अरुण जेटली को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार बनवाने और चलवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. जिस तरह से सरदार पटेल ने देशी रियासतों का विलय करा कर राष्ट्र का एकीकरण किया वैसे ही जीएसटी लागू कर अरुण जेटली ने आर्थिक एकीकरण किया. अगर जेटली नहीं होते तो ‘एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार’ की अवधारणा पर आधारित कर सुधार की प्रणाली जीएसटी को लागू करना असंभव था.

सुशील मोदी ने कहा कि अरुण जेटली एक बेहतरीन चुनाव प्रबंधक व कुशल रणनीतिकार थे. प्रखर वक्ता और कठिन समय में पार्टी के संकट मोचक थे. कठोर राष्ट्रवादी होने के साथ ही उनके विचारों में उदारता थी जिसके कारण वे सभी के लिए स्वीकार्य और सहमति निर्माता थे. सैद्धांतिक मुद्दों पर पार्टी के मार्गदर्शक थे. ख्यात वकील होने के साथ ही क्रिकेट में भी उन्हें महारथ हासिल थी.

1989 में अरुण जेटली को एडिशनल साॅलिसिस्टर जेनरल बनाया गया था. स्वीट्जरलैंड तक जाकर उन्होंने बोफोर्स का मुकदमा लड़ा. तीक्ष्ण स्मरण शक्ति के कारण जेटली 20 साल पुरानी बातों को भी नये संदर्भों में प्रस्तुत करने में सक्षम थे. दिल्ली के सबसे बड़े आयकर दाता अरुण जेटली खाने के शौकीन थे. व्यक्तिगत संबंधों को निभाने वाले जेटली के पास नौकरशाह, राजनेता, उद्योगपति, पत्रकार आदि के बारे में काफी जानकारी रहती थी.

1974 में जेपी की अगुवाई में गठित राष्ट्रीय छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अरुण जेटली को बनाया गया था. 1973 में वे दिल्ली विवि छात्र संघ के उपाध्यक्ष और 1974 में अध्यक्ष चुने गये थे. 7-8 जनवरी, 1974 को दिल्ली में आयोजित आॅल इंडिया स्टुडेंट कान्फ्रेंस में उनसे मिल कर पटना में आयोजित छात्र एकता सम्मेलन में आने का आग्रह किया गया था, जिसमें छात्र संघर्ष समिति गठित की गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel