Advertisement
मूर्ति तस्कर को भेजा गया जेल, 20 लाख में मूर्ति को बेचने के लिए जा रहा था नालंदा
पटना : जक्कनपुर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये मूर्ति तस्कर प्रेम कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने मंगलवार उसे कोर्ट में उपस्थित कराया था. हालांकि पीएमएलए एक्ट लगे होने की वजह से कोर्ट ने जेल भेजने से इन्कार कर दिया था. इधर, पुलिस प्रेम कुमार को रिमांड पर लेगी और पूछताछ […]
पटना : जक्कनपुर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये मूर्ति तस्कर प्रेम कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने मंगलवार उसे कोर्ट में उपस्थित कराया था.
हालांकि पीएमएलए एक्ट लगे होने की वजह से कोर्ट ने जेल भेजने से इन्कार कर दिया था. इधर, पुलिस प्रेम कुमार को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. इसके साथ ही उसके साथ रहे सोनू कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन वह फरार था. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि जेल भेज दिया गया है.
मूर्ति तस्कर को नहीं मालूम थी मूर्ति की वास्तविक कीमत : मूर्ति तस्कर प्रेम कुमार ने बेन थाना इलाके के मंदिर से मूर्ति तो चुरा लिया. लेकिन उसकी वास्तविक कीमत का अंदाजा नहीं था. इसके लिए प्रेम व सोनू ने यू टयूब की मदद ली थी. इसके साथ ही यू टयूब पर दी गयी जानकारी के आधार पर कभी चावल तो कभी पिन सटा कर यह जानने की कोशिश की कि वह किस धातु की है और कितनी कीमती है.
इसके बाद उन लोगों ने अंदाजा लगाया कि 15 से 20 लाख में उसे बेच दिया जायेगा. जबकि उस मूर्ति की मूल कीमत 20 करोड़ से अधिक थी और इस बात का अंदाजा तक उन लोगों को नहीं था. इस पर उसे नालंदा में एक ग्राहक भी मिला और उसे देने के लिए जाने के क्रम में ही करबिगहिया में पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement