Advertisement
पटना : सदस्यता अभियान को लेकर सक्रिय हुए राजनीतिक दल
सत्ताधारी दल जदयू, भाजपा और मुख्य विपक्षी दल राजद का सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करने का दावा पटना : सदस्यता अभियान को लेकर सभी राजनीतिक दल अंतिम जोर लगा रहे हैं. सत्ताधारी दल जदयू, भाजपा और मुख्य विपक्षी दल राजद ने सदस्यता अभियान के अपने लक्षय को पूरा करने का दावा किया है. वहीं, […]
सत्ताधारी दल जदयू, भाजपा और मुख्य विपक्षी दल राजद का सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करने का दावा
पटना : सदस्यता अभियान को लेकर सभी राजनीतिक दल अंतिम जोर लगा रहे हैं. सत्ताधारी दल जदयू, भाजपा और मुख्य विपक्षी दल राजद ने सदस्यता अभियान के अपने लक्षय को पूरा करने का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस में फिलहाल सदस्यता अभियान को लेकर कोई चहल पहल नहीं दिखती.
जदयू का पचास लाख सदस्य बनाने पर जोर : जदयू ने 50 लाख से अधिक सदस्य बनाने के संकल्प के साथ अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत आठ जून से की थी. सूत्रों का कहना है कि यह अपने लक्ष्य तक पहुंच चुकी है.
इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि पिछले साल जदयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था. बता दें कि पार्टी की सदस्यता तीन वर्षों के लिए होती है. इससे पहले 5 जून 2016 को वर्ष 2016-2019 के लिए सदस्यता अभियान शुरू हुआ था. अब यह अभियान 2019 से 2022 के लिए चल रहा है.
इस सदस्यता अभियान के आधार पर ही पार्टी की प्राथमिक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
कांग्रेस के पास 16 लाख सदस्य, चलेगा जोर शोर से अभियान : राज्य कांग्रेस के पास 16 लाख सदस्य पहले से हैं. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस जोर-शोर से सदस्यता अभियान की चलाने की तैयारी कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सदस्यता अभियान चलाने को लेकर दो दिन पहले ही कांग्रेस सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की थी. हालांकि इस बैठक से कई प्रमुख नेता शामिल नहीं हुए.
यह बैठक मुख्य रूप से पार्टी की सदस्यता अभियान चलाने को लेकर की गयी थी. पार्टी द्वारा जिला और प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया. मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच के वर्मा ने बताया कि कांग्रेस की सदस्यता अभियान अनवरत चलते रहता है. अब इसे जोर-शोर से चलाने का फैसला किया गया है.
भाजपा ने बनाये 28 लाख नये सदस्य : भाजपा का सदस्यता अभियान समाप्त हो गया है, लेकिन इसका सक्रिय सदस्यता अभियान 30 अगस्त तक चलेगा. प्रारंभिक सदस्यता में पार्टी ने 14 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था. इसके तहत अब तक 27 लाख सदस्य बनाये जा चुके हैं.
इसके तहत भरे गये सभी सदस्यता फॉर्मों की गणना अभी चल ही रही है. सभी फॉर्म की इंट्री होने के बाद इसकी संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है. अभी पार्टी का सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है. इसके तहत सवा लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में पार्टी के 82 हजार सक्रिय सदस्य हैं.
पार्टी के सक्रिय और प्रारंभिक सदस्यों में अंतर होता है. सक्रिय सदस्य छह साल के लिए बनाये जाते हैं, तो सक्रिय सदस्य तीन साल के लिए बनते हैं. वहीं लोग सक्रिय सदस्य बन सकते हैं, जो पहले से प्रारंभिक सदस्य हैं और उन्होंने कम से कम 25 लोगों को प्रारंभिक सदस्य बनाया हो. इसके लिए पंचायत, प्रखंड, मंडल से लेकर जिला स्तर पर पार्टी की पूरी टीम सक्रिय है.
सबसे अधिक सदस्य बनाने का राजद का दावा : मुख्य विपक्षी दल राजद ने प्रदेश में सबसे अधिक सदस्य बनाने का दावा किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद शानदार तरीके से न सिर्फ अपना लक्ष्य हासिल करेगा, बल्कि दूसरे दलों से अधिक सदस्य भी बनायेगा.
सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष डा राम चन्द्र पूर्वे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि महानगर में दल की सदस्यता अभियान में तेजी लाएं.
राजद ने 48 लाख से अधिक सदस्यता फॉर्म बांटे
पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चला रहा है. नये सदस्यता अभियान के दौरान अभी तक 48 लाख से अधिक सदस्यता फार्म कार्यकर्ताओं के बीच भेजे गये हैं. दल के प्रदेश पदाधिकारियों का दावा है कि इनमें से अभी तक 25 लाख से अधिक फार्म भरे जा चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि राजद का 9 अगस्त से शुरू हुआ सदस्यता अभियान 10 अक्टूबर तक चलेगा. पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि मात्र 18 दिनों 48 लाख सदस्यता फार्म प्रादेशिक कार्यालय से पार्टी नेता और कार्यकर्ता ले जा चुके है. वही काफी संख्या में ऑनलाइन भी लोग राजद की सदस्यता ले रहे हैं. पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक बूथ पर सौ कार्यकर्ता तैनात करने की रणनीति है. इनमें चार सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement