पटना : हाइकोर्ट की फटकार के बाद निगम प्रशासन ने 74 पार्किंग और 120 वेंडिंग शेल्टर बनाने की योजना बनायी. इस योजना के तहत 31 अगस्त से पहले 20 वेंडिंग शेल्टर और एक दर्जन से अधिक वाहन पार्किंग शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया, ताकि कोर्ट के समक्ष डेवलपमेंट रिपोर्ट पेश की जा सके. लेकिन, पार्किंग व वेंडिंग शेल्टर पर एनओसी का ग्रहण लग गया है. स्थिति यह है कि सभी वेंडिंग शेल्टर और पार्किंग पर काम बंद कर दिया गया है. 31 अगस्त से पहले शुरू नहीं होगा.
Advertisement
31 अगस्त से पहले नहीं शुरू हो सकेंगे पार्किंग व वेंडिंग शेल्टर
पटना : हाइकोर्ट की फटकार के बाद निगम प्रशासन ने 74 पार्किंग और 120 वेंडिंग शेल्टर बनाने की योजना बनायी. इस योजना के तहत 31 अगस्त से पहले 20 वेंडिंग शेल्टर और एक दर्जन से अधिक वाहन पार्किंग शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया, ताकि कोर्ट के समक्ष डेवलपमेंट रिपोर्ट पेश की जा सके. लेकिन, […]
निगम को नहीं मिल रहा एनओसी
निगम प्रशासन ने आवास बोर्ड के अशोक नगर और ऑटो स्टैंड के साथ-साथ मलाही पकड़ी, भूतनाथ रोड में खाली भूखंड है. इस खाली भूखंड पर वेंडिंग शेल्टर बनाने का काम चल रहा था, जिस पर आवास बोर्ड ने कार्य बंद करा दिया है. आलम यह है कि अशोक नगर और ऑटो स्टैंड के समीप 90 प्रतिशत वेंडिंग शेल्टर बनाने का काम पूरा कर लिया गया था.
लेकिन, आवास बोर्ड के अभियंता ने कार्य को बंद करा दिया है. यही स्थिति वेटनरी कॉलेज के समीप और लालू खटाल के समीप भी है. शेल्टर का काम एनओसी के नाम पर रोक दिया गया है. निगम अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य बंद होने की सूचना नगर आवास विकास विभाग को दे दी गयी है और कोर्ट में भी प्रतिवेदन जमा करेंगे.
अधर में लटकी स्मार्ट पार्किंग की योजना 74 जगहों को किया गया है चिह्नित
निगम प्रशासन ने शहर की 74 जगहों को वाहन पार्किंग के लिए चिह्नित किया. इन चिह्नित जगहों पर स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करना था. लेकिन, चिह्नित पार्किंग स्थल पथ निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे हैं, जिससे एनओसी नहीं मिला है.
पटना वीमेंस कॉलेज के समीप स्थल चिह्नित किया गया, जहां अब पार्किंग नहीं बनायी जायेगी. स्थिति यह है कि पथ निर्माण विभाग से एनओसी नहीं मिलने की वजह से पार्किंग को संचालित करने में विलंब हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement