पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि नोनिया, बिंद और बेलदार समाज को आपस में संगठित होकर रहना चाहिए. उन्होंने तीनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर आने की सलाह दी. नोनिया, बिंद और बेलदार महासंघ की ओर से मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में फागू चौहान ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि जिन्होेंने मुझे राज्यपाल बनाया, समाज को उसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने समाज के लोगों से नशाखोरी समेत तमाम सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की नसीहत दी.
Advertisement
जिसने मुझे राज्यपाल बनाया, उसका समाज करे समर्थन : चौहान
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि नोनिया, बिंद और बेलदार समाज को आपस में संगठित होकर रहना चाहिए. उन्होंने तीनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर आने की सलाह दी. नोनिया, बिंद और बेलदार महासंघ की ओर से मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में फागू चौहान ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि […]
उन्होंने अपने पद की गरिमा का हवाला देते हुए कहा कि किसी तरह का राजनैतिक भाषण दूंगा, तो लोग कहेंगे कि आमुक पार्टी का प्रवक्ता हूं. इस संवैधानिक पद पर रहकर किसी तरह का राजनैतिक भाषण नहीं दे सकता. बापू सभागार में आयोजित नोनिया, बिंद और बेलदार महासंघ की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि मेरे सामने सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों एक समान हैं. राष्ट्र और संविधान सर्वोपरि है.
राज्यपाल ने कहा कि 1917 में चंपारण सत्याग्रह आंदोलन में राजकुमार शुक्ल के साथ बिंद समाज के मुकुटधारी चौधरी ने भी अहम भूमिका निभायी थी. यहां के भीतिहरवा में बापू को महात्मा की उपाधि देने में मुकुटधारी चौधरी भी थे. इस समाज से कई ऐसे लाल पैदा हुए, जिन्होंने आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभायी. पुरखों का आजादी में योगदान अहम रहा है. कोई कौम अपनी विरासत भूलकर जिंदा नहीं रह सकती.
युवाओं को इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब भारत संवैधानिक तौर पर एक हो गया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में नोनिया, बिंद, बेलदार समाज की आबादी 14 प्रतिशत है. जिस समाज ने एकत्र होकर संघर्ष नहीं किया, वह पीछे रह गया. उन्होंने लोगों से बच्चों को पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि गरीब अच्छे स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ा सकता, लेकिन जो संसाधन हैं, उसी में पढ़ाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement