24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पुलिस सुरक्षा में बाल श्रमिक खोजने जायेंगे अधिकारी

बच्चा चोरी के आरोप में पीटने की घटना के बाद दिये गये निर्देश पटना : अब पुलिस की सुरक्षा में श्रम विभाग के अधिकारी घरेलू बालश्रमिकों को खोजने जायेंगे. श्रम संसाधन विभाग ने अपने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे जब भी घरेलू कार्य में लगे बच्चों को विमुक्त कराने जायें, उस वक्त […]

बच्चा चोरी के आरोप में पीटने की घटना के बाद दिये गये निर्देश
पटना : अब पुलिस की सुरक्षा में श्रम विभाग के अधिकारी घरेलू बालश्रमिकों को खोजने जायेंगे. श्रम संसाधन विभाग ने अपने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे जब भी घरेलू कार्य में लगे बच्चों को विमुक्त कराने जायें, उस वक्त पुलिस का सहयोग लेकर जायें.
उनकी मुहिम की जानकारी स्थानीय थाना को भी दी जाये. हाल के दिनों में बाल श्रमिकों की तलाश में निकले श्रम पदाधिकारियों के साथ बच्चा चोरी के आरोप में मारपीट की घटना के बाद विभाग ने यह निर्देश दिया है.
बाल श्रमिकों को खोजने निकली विभागीय पदाधिकारियों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा गया है. शुक्रवार को विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बाल श्रम मुक्त अभियान को जो भी विफल करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सकारात्मक वातावरण बनाने का मंत्री का आग्रह
मंत्री ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि सरकार बाल श्रमिक के हित में कई योजनाएं चला रही हैं. बच्चों के प्रतिभा को बचाने के लिए समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने की जरुरत है. इसे विशेष अभियान के रूप में लेना है. किसी को भी व्यवसायिक क्षेत्र में बाल श्रमिक दिखायी दे, तो व्हाटसप्प नंबर 9471229133 पर फोटो डाल कर सूचना उपलब्ध करायें. सूचना देने वालों की गोपनीयता रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें