Advertisement
पटना : सूबे के अपराधियों का तैयार होगा रिकॉर्ड
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को राज्य में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर सभी रेंज आइजी, डीआइजी, एसएसपी और एसपी के साथ मंथन किया. वीडियो काॅन्फ्रेंस में क्राइम कंट्रोल में फिसड्डी जिलों के अधिकारियों को प्रदर्शन सुधार की हिदायत दी. सभी एसपी-एसएसपी को टास्क दिया कि वह प्रत्येक गांव, शहर, कस्बा […]
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को राज्य में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर सभी रेंज आइजी, डीआइजी, एसएसपी और एसपी के साथ मंथन किया. वीडियो काॅन्फ्रेंस में क्राइम कंट्रोल में फिसड्डी जिलों के अधिकारियों को प्रदर्शन सुधार की हिदायत दी.
सभी एसपी-एसएसपी को टास्क दिया कि वह प्रत्येक गांव, शहर, कस्बा के अपराधियों का डाटा तैयार करें. इसके तहत चोरी, डकैती, पेशेवर अपराधी, लुटेरा, फिरौती, अपहरण, हार्ड क्रिमिनल, शराबबंदी कानून में शामिल अपराधियों का नाम थाना के गुंडा रजिस्टर में दर्ज होंगे. इसका एलबम बनाकर कम्प्यूटर पर अपलोड किया जायेगा. इससे किसी भी थाने की पुलिस उनका रिकाॅर्ड कभी भी देख सकेगी.
जिला स्तर पर भी आंकड़ा तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी के लिए कानूनी पहल की जायेगी. इससे पुलिस को अपराधियों की निगरानी का कानूनी रूप से अधिकार मिल जायेगी. सभी लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया जायेगा. जिन लाइसेंसधारियों के परिवार का कोई सदस्य अपराधी है, उनके लाइसेंस रद्द होंगे. डीजीपी ने सभी रेंज आइजी, डीआइजी और एसएसपी से उन अफसरों पर कार्रवाई कर सूची उपलब्ध कराने को कहा है, जो गश्त और सुपरवीजन में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उनको विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी.
गुड पुलिसिंग के लिए उठाये गये कदमों की भी समीक्षा की गयी. जन्माष्टमी, मुहर्रम आदि त्योहार को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करने और पीस कमेटी और चौकीदार-दफादारों के साथ भी बैठक करने के निर्देश दिये गये. दो घंटे से अधिक चली इस वीसी में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार, एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार, आइजी मुख्यालय नैयर हसनैन सहित मुख्यालय के आला अधिकारी मौजूद रहे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement