29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिक्योरिटी गार्ड को बुलेट सवार ने मारा धक्का, गंभीर

विरोध में सिक्योरिटी गार्ड ने किया हंगामा पुलिस पर लापरवाही बरतने का अारोप घायल गार्ड सोनपुर का रहनेवाला है पटना : पीएमसीएच में मरीजों को इ-रिक्शा से लाने ले जाने का काम करने वाले ट्रॉलीमैन मो अरमान ने सोमवार की रात तेज रफ्तार से बुलेट चलाते हुए सिक्योरिटी गार्ड साधु शरण सिंह को धक्का मार […]

विरोध में सिक्योरिटी गार्ड ने किया हंगामा
पुलिस पर लापरवाही बरतने का अारोप
घायल गार्ड सोनपुर का रहनेवाला है
पटना : पीएमसीएच में मरीजों को इ-रिक्शा से लाने ले जाने का काम करने वाले ट्रॉलीमैन मो अरमान ने सोमवार की रात तेज रफ्तार से बुलेट चलाते हुए सिक्योरिटी गार्ड साधु शरण सिंह को धक्का मार दिया. इससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें काफी चोटें आयी हैं. घटना के बाद साधु शरण को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आइसीयू में रखा गया है.
इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह के मुताबिक साधु शरण सिंह की हालत काफी नाजुक है, उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है. इधर गार्डों ने मंगलवार को हल्ला-हंगामा किया और अधीक्षक डॉ राजीव रंजन से मुलाकात भी की. घायल गार्ड सोनपुर का रहनेवाला है. आरोपित मो अरमान गिरफ्तार
सिक्योरिटी गार्ड की ओर से कामेश्वर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हमलोगों ने आरोपित चालक को भी पकड़ कर पीएमसीएच टीओपी के हवाले कर दिया. लेकिन, ओपी पुलिस ने उसे छोड़ दिया और प्राथमिकी भी नहीं दर्ज की. उनकी मांग थी कि आरोपित को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाये.
यही नहीं गार्ड के परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाये. इसके बाद अधीक्षक ने उन्हें पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया. इधर पीरबहोर एसएचओ रिजवान अहमद ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित मो अरमान को गिरफ्तार करते हुए बुलेट को भी जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें