Advertisement
विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर चला हथौड़ा भाई रणवीर यादव ने किया सरेंडर
मंगलवार को कोर्ट में दिया आवेदन, कुर्की का मिला आदेश बाढ़ : विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर पर कोर्ट का कुर्की आदेश मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने हथौड़ा चलाया. मेन गेट सहित घर की खिड़की और दरवाजा तोड़ कर मलवा आंगन में जमा किया […]
मंगलवार को कोर्ट में दिया आवेदन, कुर्की का मिला आदेश
बाढ़ : विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर पर कोर्ट का कुर्की आदेश मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने हथौड़ा चलाया. मेन गेट सहित घर की खिड़की और दरवाजा तोड़ कर मलवा आंगन में जमा किया गया.
इसी दौरान लल्लू मुखिया का आरोपित भाई रणवीर यादव अचानक पहुंच पुलिस के सामने सरेंडर कर तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने की गुजारिश की. अंधेरा होने के बाद कार्रवाई रोक दी गयी है. कोर्ट का आदेश 4:00 बजे अपराह्न पुलिस को मिला. इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में संपत्ति कुर्क करने को लेकर कार्रवाई की रणनीति बनायी गयी.
इसके बाद 5:00 बजे बाढ़ थाने के गुलाबबाग स्थित लल्लू मुखिया के घर पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर कार्रवाई शुरू की गयी. हथौड़ा लेकर पहुंचे मजदूरों ने मेन गेट को तोड़ना शुरू किया. वहीं घर में घुसते ही महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसे महिला पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई कर शांत कराया.
एएसपी की निगरानी में घर के सामान को आंगन में जमा करना शुरू किया गया. बाद में परिजनों ने अभियुक्तों के समर्पण कराने का भरोसा दिया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई चलती रही.
दारोगा चेतावनी देते रहे : पुलिस कार्रवाई में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों को चेतावनी देते हुए लाउड स्पीकर से दारोगा ने घोषणा करते हुए कहा कि पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी की जा रही है. इसका विरोध न करें.
विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लल्लू मुखिया के भाई ने माइक से लोगों को शांत रहने के लिए कहा. अंधेरा होने के कारण कार्रवाई रोकी : करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद अंधेरा हो गया. इसके बाद पुलिस ने अगले दिन के लिए कार्रवाई रोक दी. बुधवार की सुबह से फिर घर पर हथौड़ा चलेगा.
कार्रवाई के दौरान आरोपित पहुंचा : घर में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होने के बाद आरोपित रणवीर यादव अचानक आ पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए कार्रवाई रोकने के लिए गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने लल्लू मुखिया को हाजिरी करने के लिए कहा.
इसके लिए समय मांगा गया, लेकिन पुलिस कार्रवाई चलती रही. आरोपित रणवीर यादव को ले जाने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने हंगामा की भी किया, लेकिन पुलिस ने उसे शांत करा दिया. फिलहाल आरोपित को पंडारक थानाध्यक्ष की निगरानी में रखा गया है. उससे पूछताछ चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement