24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दो घंटे तक हंगामा, एजेंडे से हट कर हुई बहस, सिर्फ तीन प्रस्ताव ही हुए पारित

निगम बोर्ड की बैठक : नगर आयुक्त ने कहा-विवाद को खत्म करें पटना : मंगलवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. निर्धारित समय 12:30 बजे जैसे ही मेयर ने बैठक की कार्यवाही शुरू करने की घोषणा की, वैसे ही वार्ड पार्षद तरुणा राय ने […]

निगम बोर्ड की बैठक : नगर आयुक्त ने कहा-विवाद को खत्म करें
पटना : मंगलवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. निर्धारित समय 12:30 बजे जैसे ही मेयर ने बैठक की कार्यवाही शुरू करने की घोषणा की, वैसे ही वार्ड पार्षद तरुणा राय ने एजेंडे से हट कर सवाल उठाया. इससे पहले की मेयर या नगर आयुक्त की ओर से जवाब आता, कंकड़बाग अंचल के सभी पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के खिलाफ हंगामा कर दिया.
सवा तीन घंटे चली बोर्ड की बैठक में सिर्फ तीन एजेंडा से संबंधित प्रस्ताव को पारित किया गया. इलेक्ट्रॉनिक एमबी बुक के लिए इ-बिल सॉफ्टवेयर विकास करने से संबंधित, वार्ड स्तर पर 10-10 बोरिंग की योजना और आधारभूत योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव पारित किये गये. वहीं, 13 अगस्त को स्थायी समिति से पारित 20 महत्वपूर्ण एजेंडा को पारित नहीं किया गया. सार्थक बैठक नहीं होने पर नगर आयुक्त ने कहा कि विवाद को खत्म कर शहर के विकास में लगें.
एजेंडे के विरोध में खड़े हो गये विपक्षी पार्षद
हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के पार्षदों ने एजेंडे पर बहस करने का आह्वान किया. पार्षदों के आह्वान पर चर्चा हुई, तो डिप्टी मेयर मीरा देवी खड़ी हो गयीं और कहने लगीं कि 13 अगस्त को हुई स्थायी समिति की प्रोसीडिंग संपुष्ट नहीं है.
इसके बावजूद उस स्थायी समिति से पारित प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में क्यों लाया गया है. इसके समर्थन में पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, पिंकी कुमारी, पिंकी यादव, कुमार संजीत, जीत कुमार आदि खड़े हो गये. इसके जवाब में स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी व डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से ऐसा कोई प्रावधान नहीं था. आपकी मंशा बैठक नहीं होने देने की है.
वित्तीय व कार्यपालक शक्ति की गयी सीज
बैठक में पूनम कुमारी पर जनहित की योजना लटकाने, काम नहीं करने, पार्षदों से व्यवहार ठीक नहीं होने आदि आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मेयर के आदेश पर दोनों शक्तियों को सीज करने का निर्देश दिया गया.
सदन में गरमाया सिटी मैनेजर का मामला
एजेंडा पर चर्चा के दौरान ही वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी ने पाटलिपुत्र अंचल के सिटी मैनेजर संजय कुमार का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पूर्व के डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, तो हटाया क्यों नहीं जा रहा है.
जबर्दस्त तू-तू-मैं-मैं
वार्ड संख्या 15 की पार्षद उर्मिला देवी ने कहा कि मेरे वार्ड में कच्ची तालाब पर पिछले चार वर्षों से वार्ड-16 के पार्षद कब्जा किये हैं. वार्ड-16 के पार्षद जय प्रकाश यादव ने बोलना शुरू किया, तो वार्ड-15 की पार्षद ने अपशब्द कहा. दोनों में तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गयी.
पटना : महिला पार्षद का मेयर पुत्र पर छेड़खानी का आरोप
पटना : मंगलवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड संख्या-21 की पार्षद पिंकी कुमारी ने मेयर पुत्र शिशिर कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. बैठक के अंत में पिंकी कुमारी ने कहा कि सिटी मैनेजर संजय कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसके खिलाफ बोल रही थी. यह बोलना मेयर के साथ-साथ मेयर पुत्र को अच्छा नहीं लग रहा था. बैठक के दौरान दो बार आंख मारा.
इसकी शिकायत मेयर से करने पहुंची, तो मेयर भी पुत्र को डांटने के बदले हम पर चिल्लाने लगी. इसके बाद स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी व वार्ड पार्षद सतीश कुमार विरोध करने पहुंच गये. इसके बाद वार्ड पार्षद ने कदमकुआं थाने में मेयर पुत्र के साथ-साथ इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी व सतीश कुमार के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवायी है. वहीं, आशीष कुमार सिन्हा, सतीश कुमार, विनोद कुमार, कैलाश यादव व इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि शिशिर कुमार पर लगाया गया आरोप निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें