19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजधानी के स्कूलों में मिड डे मील बांटने को इस्कॉन तैयार

पटना : दिल्ली के एनजीओ की असफलता के बाद राजधानी पटना में मध्याह्न भोजन वितरण को लेकर एक और प्रयोग किया जा रहा है. पटना शहर के स्कूलों में मध्याह्न भोजन वितरण के लिए इस बार प्रतिष्ठित इस्कॉन संस्था तैयार हुई है. इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के तत्काल बाद ही ये कवायद शुरू होगी. वह […]

पटना : दिल्ली के एनजीओ की असफलता के बाद राजधानी पटना में मध्याह्न भोजन वितरण को लेकर एक और प्रयोग किया जा रहा है. पटना शहर के स्कूलों में मध्याह्न भोजन वितरण के लिए इस बार प्रतिष्ठित इस्कॉन संस्था तैयार हुई है.
इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के तत्काल बाद ही ये कवायद शुरू होगी. वह 25- 50 हजार विद्यार्थियों के लिए पहले फेज में मध्याह्न भोजन बांटने को तैयार हुआ है. मध्याह्न भोजन निदेशालय और इस्कॉन के बीच रजामंदी पर राज्य सरकार की मुहर लगनी बाकी है. राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. पहले फेज में इस्कॉन करीब दो सौ स्कूलों में मध्याह्न भोजन वितरण करेगा. इस्कॉन की साख देखते हुए शीर्ष अफसर चाहते हैं कि स्कूलों तक गुणवत्तापूर्ण खाना पहुंचाने में वह सक्षम है.
स्थिति संतोषजनक नहीं
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राजधानी में मध्याह्न भोजन की वर्तमान व्यवस्था भी उतनी संतोषजनक नहीं है. इस दिशा में सरकार नयी व्यवस्था के प्रति उत्सुक है.राज्य मध्याह्न भोजन निदेशालय के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में इस्कॉन से सहमति बन गयी है. सरकार की मंजूरी के बाद प्रस्ताव पर अमल किया जायेगा. हमारा अंतिम उद्देश्य बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें