31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऑर्डिनेंस फैक्टरी से पाट‍्र्स की चोरी कर बनायी एके-47

बरामद एके 47 के विभिन्न पाट‍्र्स पर अलग-अलग नंबर, पूरी राइफल गायब होती, तो सभी पाट‍्र्स पर होता एक ही नंबर पटना : अनंत सिंह के घर से बरामद एके 47 के विभिन्न पाट‍्र्स पर अलग-अलग नंबर है. इस बात से स्पष्ट है कि ऑर्डिनेंस फैक्टरी से पाटर्स की चोरी करने के बाद उसे बाहर […]

बरामद एके 47 के विभिन्न पाट‍्र्स पर अलग-अलग नंबर, पूरी राइफल गायब होती, तो सभी पाट‍्र्स पर होता एक ही नंबर
पटना : अनंत सिंह के घर से बरामद एके 47 के विभिन्न पाट‍्र्स पर अलग-अलग नंबर है. इस बात से स्पष्ट है कि ऑर्डिनेंस फैक्टरी से पाटर्स की चोरी करने के बाद उसे बाहर में एसेंबल किया गया. जानकारी के अनुसार राइफल के बॉडी रिसीवर पर आर 8276, बोल्ट पर आरभी 7286 व बोल्ट कैरियर वीथ पिस्टन पर टीआर 2496 अंकित है. अगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से पूरी राइफल गायब की हुई होती तो एक ही नंबर अंकित होता. पुलिस टीम इस हथियार को जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से गायब हुआ मान कर चल रहे हैं.
बरामद 7.62 एमएम का कारतूस महाराष्ट्र की ऑर्डिनेंस फैक्टरी का : खास बात यह है कि बरामद 7.62 एमएम का कारतूस महाराष्ट्र के जलगांव भूसावल में स्थित भारणगांव ऑर्डिनेंस फैक्टरी का है. कारतूस के नीचे पेंदी में ओएफभी अंकित है. इसके साथ ही नंबर भी है.
उक्त कारतूस के संबंध में पटना पुलिस महाराष्ट्र पुलिस को भी जानकारी देगी. संभावना यह जतायी जा रही है कि जिस तरह से जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से एके 47 राइफल गायब किये जाने के रैकेट का खुलासा हुआ था.
फैक्टरी से कारतूस गायब होने का मामला पहले आ चुका है सामने : उसी प्रकार जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्टरी से कारतूस गायब किये जाने के मामले का खुलासा हो सकता है. विदित हो कि कारतूस का खेल कानपुर के शस्त्र विक्रेता के माध्यम से पटना के अपराधियों को सप्लाइ किये जाने का पूर्व में उजागर हो चुका है. आर्म्स सप्लायर मंटू शर्मा की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ था कि कारतूस कानपुर के शस्त्र विक्रेता के माध्यम से पटना के अपराधियों व नक्सलियों तक पहुंचाये जा रहे हैं. लेकिन इस मामले में पटना पुलिस एक कदम आगे नहीं बढ़ सकी थी और फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गयी थी.
प्लास्टिक के बोरे में बांध कर रखे गये थे हथियार व कारतूस : एके 47 राइफल व कारतूस को प्लास्टिक के बोरा के अंदर बांध कर रखा गया था. बोरा खोलने पर पाया गया कि एके 47 राइफल तीन तह में बंधा हुआ था. पहले तह में कार्बन, दूसरे तह में कागज और तीसरे तह में प्लास्टिक से बंधा हुआ था. जबकि मैगजीन में 26 कारतूस व अलग से 22 कारतूस थे.
लल्लू मुखिया के शागिर्द की लाइसेंसी राइफल जब्त
बाढ़. पुलिस निशाने पर चल रहे लल्लू मुखिया के बिजनेस पार्टनर और निकटतम शागिर्द रविंदर यादव के एनटीपीसी थाने के सहनौरा गांव में स्थित घर पर पुलिस ने सोमवार की देर शाम को रेड लगायी.
इस दौरान रवींद्र यादव घर से फरार मिला. वहीं दूसरी तरफ उसकी लाइसेंसी राइफल और 92 गोलियां पुलिस ने जांच के लिए ज़ब्त की हैं. गोलियां अधिक पायी गयी हैं. इससे पुलिस का शक बढ़ गया है. इसके लिए रविंदर यादव को पुलिस के सामने हाजिर होकर अधिक गोलियां रखने का जवाब देना पड़ सकता है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद लाइसेंसधारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने अभियान तेज कर दिया गया है.

लल्लू मुखिया के खिलाफ

नहीं मिला कुर्की–जब्ती का वारंट
पंडारक. हत्या कराने की साजिश का वॉयस वायरल मामले में कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ सोमवार को कुर्की–जब्ती वारंट कोर्ट से नहीं मिल सका. पंडारक पुलिस वारंट के लिये कोर्ट में अपील कर वापस लौट गयी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को कोर्ट से आदेश मिल सकता है. वहीं कोर्ट का आदेश मिलते ही लल्लू मुखिया के खिलाफ अविलंब कार्रवाई हो सकती है.
बाढ़ : अनंत के करीबी लल्लू मुखिया के सरेंडर को लेकर चौकस रही पुलिस
बाढ़ : बाढ़ कोर्ट में मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के सरेंडर को लेकर दिन भर पुलिस चौकस रही. लेकिन, लल्लू मुखिया पुलिस के हाथ नहीं आया. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए सरेंडर करने के लिए पहुंचा लल्लू मुखिया वापस लौट गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पंडारक निवासी भोला सिंह व उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी देने के मामले में दर्ज हुए केस में गुलाबबाग निवासी और मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव को नामजद किया गया था. पुलिस ने आरोपित के फरार होने के बाद इश्तेहार भी घर पर चिपकाया था. पुलिस ने कोर्ट में आरोपित के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की भी अर्जी दी है. लेकिन, उसका आदेश नहीं मिल सका है.
इसी दौरान लल्लू मुखिया के सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना पर कई थाने की पुलिस को कोर्ट परिसर में तैनात किया गया. ताकि, सरेंडर करने से पहले ही उसे गिरफ्त में लिया जाये. लेकिन, पुलिस उसे दबोचने में कामयाब नहीं हो पायी. दिन भर कोर्ट परिसर में पुलिस की चौकसी बनी रही.
एनटीपीसी परियोजना में तूती बोलती है : आरोपित लल्लू मुखिया के खिलाफ हत्या, रंगदारी व धमकाने के साथ आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें कई मामलों का विचारण कोर्ट में चल रहा है. एनटीपीसी परियोजना में लल्लू मुखिया की तूती बोलती है. हाल में एनटीपीसी थाने में भी मामला दर्ज किया गया, जिसमें मजदूरों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया था.
बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह की साजिश : अनंत सिंह
विधायक अनंत सिंह ने दो वीडियो जारी किये हैं. सोमवार को जारी वीडियो में वह खुद को निर्दोष बता रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पैतृक आवास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी एएसपी बाढ़ लिपि सिंह की साजिश है. सरकार और एएसपी मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही हैं. मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है.
अनंत सिंह ने सरकारी आवास से अपराधी छोटन सिंह की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया है. कहा है कि जिस मामले में पुलिस मुझे अपराधी बता रही है, उस मामले में पुलिस मुझे (अनंत सिंह) क्लीनचिट दे चुकी है.
जिस केस को पुलिस बंद कर चुकी है, उसमें पुलिस छोटन को आरोपित कैसे बता रही है? अनंत सिंह ने लोकसभा चुनाव के समय लिपि सिंह की चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी. इसके बाद लिपि का बाढ़ से तबादला कर दिया गया था. वीडियो में यह भी बताते हैं कि उन्होंने अपनी बात रखने के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा था.
भागा नहीं, तीन-चार दिन में करूंगा सरेंडर इससे पहले अनंत सिंह ने रविवार की देर शाम वीडियो जारी कर कहा कि वह भागे नहीं हैं, बल्कि एक
बीमार दोस्त को देखने आये हैं. तीन-चार दिनों में सरेंडर कर देंगे. सरेंडर से पहले अपने फ्लैट पर जायेंगे और मीडिया से बात करने के बाद ही सरेंडर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें