14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पार्टी के लिए पहेली बनते जा रहे हैं नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर चुप हैं राजद नेता पटना : लालू-राबड़ी के छोटे लाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद अपनी पार्टी राजद के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं. वे करीब तीन महीने से अज्ञातवास में हैं. दावे के साथ पार्टी का कोई भी नेता नहीं कह सकता है […]

तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर चुप हैं राजद नेता
पटना : लालू-राबड़ी के छोटे लाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद अपनी पार्टी राजद के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं. वे करीब तीन महीने से अज्ञातवास में हैं. दावे के साथ पार्टी का कोई भी नेता नहीं कह सकता है कि वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता कई मौकों पर कह भी चुके हैं कि मुलाकात और बात हो तभी ना कुछ कहा जा सकता है. कोई नेता इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं.
अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में विधायकों में खलबली है. चर्चा है कि बड़ी संख्या में पार्टी के मुस्लिम विधायक जदयू के संपर्क में हैं. पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में तेजस्वी भाग नहीं ले रहे हैं. हाल के दिनों में वे सार्वजनिक रूप से नजर भी नहीं आये हैं. विधानसभा के माॅनसून सत्र से भी वे करीब-करीब दूर ही रहे. शुक्रवार को सदस्यता अभियान को लेकर विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी थी. इस बैठक में तेजस्वी यादव को भी रहना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.
बैठक में बताया गया कि तेजस्वी दिल्ली में हैं और शनिवार को आयेंगे. बैठक को जारी रखा गया, लेकिन शनिवार को भी वे नहीं पहुंचे. तेजस्वी के नहीं पहुंचने से पार्टी के भीतर और बाहर राजनीतिक चर्चाओं का फिर एक बार दौर शुरू हो गया है. कोई इसे परिवार के भीतर की राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई बता रहा है तो कोई कुछ और. पार्टी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर रखा है. तेजस्वी यादव की क्या मंशा है यह भी किसी को पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें