Advertisement
दानापुर : छेड़खानी का विरोध करने पर दुकानदार को गोली मारकर हत्या
दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक स्टेट बोरिंग के समीप शुक्रवार को देर शाम आधा दर्जन अपराधियों ने छेड़खानी का विरोध करने पर आस्था घी भंडार के दुकानदार नरेश राय को दुकान में घुस कर गर्दन के पास गोली मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए आराम से फरार […]
दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक स्टेट बोरिंग के समीप शुक्रवार को देर शाम आधा दर्जन अपराधियों ने छेड़खानी का विरोध करने पर आस्था घी भंडार के दुकानदार नरेश राय को दुकान में घुस कर गर्दन के पास गोली मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गये. जख्मी नरेश की पीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने काफी हंगामा किया. इधर, पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
ताराचक निवासी राम प्रवेश राय के 35 वर्षीय पुत्र नरेश राय के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अपराधियों द्वारा एक युवती से छेड़खानी की गयी और हंगामा किया गया. इस पर नरेश ने सभी को समझा-बुझा कर हटा दिया था और उन लोगों ने फिर से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी थी.
इसके बाद अपराधी दो राउंड फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गये थे. शुक्रवार की शाम फिर से 20-25 की संख्या में पिस्टल से लैस अपराधी दुकान पर आये और नरेश से झगड़ा करने लगे और दो राउंड फायर किया. जिसमें एक गोली गर्दन के पास नरेश को लगी .घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है.
इस मामले में नरेश के परिजनों ने दानापुर व शाहपुर निवासी चुचू, सोनू, सन्नी , राज किशोर व सिंटू समेत दो दर्जन के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है. ये सभी ट्रैक्टर चालक हैं. इधर इन चारों को पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पांच को पकड़ा गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement